भौंकने पर शख्स ने की पालतू कुत्ते की पिटाई.. मालिक पर भी किया लोहे के पाइप से हमला..

Spread the love

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक अजीबोगरीब घटना में पड़ोसी के पालतू कुत्ते के भौंकने पर गुस्से में कुत्ते और उसके मालिक पर लोहे के पाइप से हमला किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, घटना दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि रविवार सुबह पश्चिम विहार पूर्व पुलिस स्टेशन में झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी।

दरअसल डीसीपी ने कहा, जांच के दौरान पाया गया कि धर्मवीर दहिया नाम का एक व्यक्ति सुबह सड़क पर टहल रहा था। तभी ए ब्लॉक पश्चिम विहार निवासी एक पालतू कुत्ता भौंकने लगा। उस समय धर्मवीर दहिया ने कुत्ते को पूंछ से उठाया और उसे को दूर फेंक दिया। जब कुत्ते के मालिक रक्षित (25) ने यह देखा, तो उसने तुरंत हस्तक्षेप किया, जिससे आरोपी धर्मवीर दहिया और पालतू जानवर के मालिक के बीच मामूली हाथापाई हुई। इस हाथापाई के दौरान कुत्ते ने दहिया को भी काट लिया।डीसीपी ने कहा, कुछ देर बाद धरमवीर दहिया लोहे का पाइप लेकर मौके पर पहुंचे और कुत्ते के सिर पर बेरहमी से वार किया।घटना के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हेमंत नाम के 53 वर्षीय पड़ोसी ने कुत्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी दहिया ने उसे भी लोहे की रॉड से मारा।

वीडियो में कुत्ते को सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद कुछ देर के लिए बेहोश पड़ा देखा जा सकता है। पालतू कुत्ता एक मिनट में फिर से उठ गया, हालांकि कुत्ते को दर्द से कराहते हुए और हिलते-डुलते देखा जा सकता है। इसके बाद भी आरोपी धर्मवीर नहीं रुका। डीसीपी शर्मा ने कहा, बाद में धरमवीर पालतू जानवर के मालिक रक्षित के घर में घुसकर मारपीट में इस्तेमाल पाइप वापस ले गया और इस प्रक्रिया में रेणु उर्फ यशोदा नाम की 45 वर्षीय महिला पर भी हमला किया।

फ़िलहाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 308, 323 , 341 और 451 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।अधिकारी ने कहा कि सभी घायलों का उपचार चल रहा और घटना की जांच की जा रही

 668 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लव राशिफल 5 जुलाई: इन राशि वालों की लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव, ये लोग पार्टनर का रखें ध्यान

Tue Jul 5 , 2022
Spread the loveमेष: किसी करीबी रिश्ते को लेकर चिंता आपको खुद पर शक करने का कारण बन सकती है, भले ही आप कोशिश कर रहे हों। अभी पार्टनर के साथ असुरक्षित होना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है। यदि आप इसके बारे में बात करने जा रहे हैं, तो […]

You May Like