Munna Bajrangi Case: नहीं सुलझ रही गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की गुत्थी, अब हुआ नया खुलासा

Spread the love

Munna Bajrangi Case: उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर और माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या का मामला एक बार फिर छिड़ गया है। साल 2018 में उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस से जुड़ी सीबीआई की चार्जशीट जारी की है। जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, मुन्ना बजरंगी को एक ही बोर के 3 अलग असलहों से गोली मारी गई थी।

चार्जशीट में हुए कई खुलासा

सीबीआई की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि माफिया मुन्ना बजरंगी पर हमले के वक्त एक पिस्टल से 5, दूसरी पिस्टल से 3 और तीसरी पिस्टल से 2 गोली चलाई गई थीं। इनमें से मुन्ना बजरंगी को 7 गोलियां लगी थीं। सीबीआई को मौके से मिले 10 खोखे की जांच के बाद ये खुलासा हुआ है। सीबीआई ने CFSL दिल्ली के साथ हत्या वाली जगह का मुआयना किया था।

सीबीआई कर रही हत्या की जांच

मुन्ना बजरंगी को एक गोली एक मीटर से भी कम दूरी से मारी गई थी। 4 गोली 1 मीटर से अधिक दूरी से मारी गई थी। एक गोली 10 सेंटीमीटर की दूरी से मारी गई थी। एक गोली मुन्ना बजरंगी को छूते हुए निकली थी। चार्जशीट में दावा किया गया है कि मुन्ना बजरंगी को मारने में इस्तेमाल किए गए 4 असलहे बैरेक में थे। 3 से गोली मारी गई तो वहीं, चौथे को घटना के बाद सुनील राठी ने फेंक दिया था।

वही, हत्याकांड के वक्त सुनील राठी के साथ प्रविंद्र राठी, अरविंद राठी, ओमवीर राठी और बबलू तोमर नंबरदार भी बैरक में मौजूद थे। सीबीआई ने अपनी जांच में सुनील राठी को हत्यारोपी तो बताया लेकिन हत्या की वजह को अपनी जांच में सामने नहीं ला पाई। बीते 30 दिसंबर 2023 को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेकर सीबीआई को गहराई से जांच कर हत्या की वजह तलाशने के लिए जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan News: विपक्ष पर बरसे PM Modi, कहा- कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना गुनाह

 115 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Arvind Kejriwal News: संजय सिंह का PMO पर बड़ा आरोप, केजरीवाल की हो रही निगरानी

Tue Apr 23 , 2024
Spread the loveArvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली का तिहाड़ जेल सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक यातना गृह बन गया है। उन्होंने आगे कहा जैसा केजरीवाल के साथ किया […]

You May Like