सावरकर की जयंती पर होगा नए संसद का उद्घाटन, Rahul Gandhi समेत विपक्ष ने साधा निशाना, कहा- यह राष्ट्र निर्माताओं का अपमान

Spread the love

नई दिल्ली: देश को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के मौके पर नया संसद भवन मिलने जा रहा है। संसद भवन का निर्माण पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पीएम मोदी से मिलकर उनसे उद्घाटन का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भवन का 28 मई को उद्घाटन करने वाले हैं। लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने उद्घाटन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि, ‘नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!

President should inaugurate new Parliament building, not PM: Rahul Gandhi - India Today

Rahul Gandhi समेत कई विपक्ष ने साधा निशाना

सावरकर की जयंती के दिन 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने के फैसले को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने इसे राष्ट्र निर्माताओं का अपमान करार दिया। कुछ विपक्षी नेताओं ने यह सवाल भी खड़ा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन क्यों करेंगे, जबकि वह विधायिका के नहीं, बल्कि कार्यपालिका के प्रमुख हैं।

राहुल गांधी पर दिेए बयान को लेकर जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर साधा निशाना कहा- हर बीतते दिन के साथ वे - Congress general secretary in charge communications Jairam Ramesh

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे सभी राष्ट्र निर्माताओं का अपमान। गांधी, नेहरू, पटेल, बोस आदि को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है। डॉक्टर आंबेडकर का भी तिरस्कार है।” उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय के एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए यह आरोप लगाया। रॉय ने ट्वीट में कहा, ‘‘संसदीय लोकतंत्र को भारतीय संविधान भेंट किए जाने को इस साल 26 नवंबर को 74 वर्ष हो जाएंगे। इस दिन संसद भवन का उद्घाटन किया जाना उचित रहता। परंतु 28 मई को सावरकर की जयंती है -यह कितना प्रासंगिक है?” राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा, ‘‘क्या ऐसा नहीं होना चाहिए था कि राष्ट्रपति महोदया संसद के नए भवन का उद्घाटन करतीं… जय हिंद।”

10 दिसंबर 2020 को रखी थी आधारशिला

पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी और पीएम नए संसद भवन का काम देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संसद के दोनों सदनों में मिलने वाली सुविधाओं को भी देखा। पीएम ने निर्माण के काम में लगे श्रमिकों से भी बातचीत की थी।

New Parliament Building: नए संसद भवन की पहली झलक, पीएम मोदी ने लिया निर्माण कार्यों का लिया जायजा, श्रमवीरों से भी की मुलाकात

नए संसद भवन की खासियत क्या है?

जानकारी के मुताबिक, यह कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स को 2020 में 861.9 करोड़ रुपये में दिया गया था। जिसकी बाद में लागत करीब 1,200 करोड़ रुपए तक बढ़ा दी गई थी। नए संसद भवन में लोकसभा फ्लोर का प्लान राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर रखा गया है। नया भवन पुराने संसद भवन से 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है।

83 लाख में बना था पुराना संसद भवन, नए पर 971 करोड़ की लागत, 10 खास बातें - new parliament house pm narendra modi foundation big points what is different - AajTak

क्यों बनाया जा रहा नया संसद भवन?

दरअसल, देश का मौजूदा संसद भवन को 95 साल पहले 1927 में बनाया गया था और मार्च 2020 में सरकार ने संसद को बताया था कि पुरानी बिल्डिंग ओवर यूटिलाइज्ड हो चुकी है जिसकी उसकी स्थिति भी धीरे धीरे बिगड़ रह रही है। नया संसद भवन का निर्माण इसलिए भी किया गया क्योंकि लोकसभा सीटों के नए सिरे से परिसीमन के बाद जो सीटें बढ़ेंगी, उनके सांसदों के बैठने के लिए पुरानी बिल्डिंग में पर्याप्त सीट नहीं है। जिसके चलते संसद भवन की बिल्डिंग बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: http://Rajiv Gandhi के एक फैसले की वजह से हुई थी हत्या, जानिए क्या थी वजह

 334 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushmita Sen 29 साल पहले बनी थी मिस यूनिवर्स, इस जवाब ने दिलाया था ताज

Sun May 21 , 2023
Spread the loveमंबई: आज यानी 21 मई बेहद खास दिन है, क्योंकि आज ही के दिन 29 साल पहले किसी भारतीय ने पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। देश को ये गौरव सुष्मिता सेन ने दिलाया था। दरअसल, 29 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का […]

You May Like