Bihar : बिहार के सरकारी अस्पताल में कैदी कर रहें पार्टी, अस्पताल को ही बना दिया कोठा

Spread the love

Bihar : बिहार के सरकारी अस्पताल में मरीजों को सही इलाज मिले या न मिले, दवाई मिले या न मिले। लेकिन यहां इलाज के लिए आनेवाले कैदियों को किसी होटल से कम खातिरदारी नहीं होती है। कुछ महीने पहले एक वांटेड अपराधी अस्पताल में इलाज के बहाने अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने चला गया था। लेकिन अब तो सारी हदें पार हो गई। अस्पताल में ही मौज मस्ती के लिए कॉल गर्ल को बुला लिया गया। कैदी वार्ड में जमकर मस्ती हुई।

जानें पूरा मामला

खबर पर देर रात अस्पताल में छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान कैदी वार्ड में बंद कैदी गायब मिले. जांच हुई तो हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी वार्ड की बजाय अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र के एसी कमरे में में पार्टी करता मिला ।

पार्टी करने वाले कैदी ने बाकायदा शराब के साथ कॉल गर्ल को बुला रखी थी, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । बताया जा रहा है कि हत्या के एक मामले में बंद कैदी ने जेल ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों के साथ अस्पताल के वार्ड बॉय से सेटिंग कर रखी थी । रात हुई तो कैदी अपने वार्ड से निकल VIP इंतजाम वाले नशा मुक्ति केंद्र के कमरे में पहुंच जाता था । वार्ड में लड़की और शराब का इंतजाम होता था ।

Sadar Hospital converted into brothel in Bihar call girl party in prisoner ward - बिहार में सदर अस्पताल को कोठा बना दिया, कैदी वार्ड में चल रही थी कॉलगर्ल पार्टी

इसके बाद पार्टी शुरू हुई हो जाती थी। गनीमत ये रही कि कैदियों की मौज वाले इस इंतजाम की खबर किसी ने जिले के पुलिस अधीक्षक को दे दी । देर रात नगर थाने और SDPO की टीम की छापेमारी हुई तो मौके से कॉलगर्ल के साथ कैदी मौज करता पकड़ा गया । पुलिस ने इस मामले में ड्यूटी पर तैनात 4 जवानों के साथ अस्पताल के वार्ड में तैनात वार्ड बॉय को हिरासत मे ले लिया है। तथा आगे की कारवाई जारी है।

यह भी पढ़ें : Gujarat : दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, सूरत में किया रोड शो

 266 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Supreme Court : सुप्रीम ने MPT एक्ट पर दिया बड़ा फैसला, जानें क्या हैं MPT एक्ट ?

Thu Sep 29 , 2022
Spread the loveसुप्रीम कोर्ट ने एक 25 साल की महिला के केस की सुनवाई के दौरान एक बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वैवाहिक और अवैवाहिक सभी महिलाओं को गर्भपात करने का अधिरार होना चाहिए। केस पर अपना फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि […]

You May Like