Satyendra Jain को तिहाड़ जेल में मसाज देने वाला निकला रेपिस्ट, बीजेपी ने कहा- AAP ने तिहाड़ जेल को थाईलैंड बना दिया

Spread the love

तिहाड़ जेल में बंद सत्येन्द्र जैन के वीडियो लीक मामले में नया खुलासा हुआ है। बीते दिनों उनका जेल के बैरक से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स उनको मसाज देता दिख रहा था। अब तिहाड़ जेल के सूत्रों से पता चला है कि वो शख्स कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है, बल्कि वो तो रेप के केस में सजा काट रहा एक कैदी है। सूत्रों से पता चला है कि उसका नाम रिंकू है। रिंकू पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

नाबालिग से रेप का आरोपी जेल में जैन का चंपी करता है!

IB मंत्रालय के सीनियर एडवायजर कंचन गुप्ता ने एक फोटो ट्वीट किया है और दावा किया है कि जेल के अंदर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं एक कैदी है।  जेल में मंत्री की मसाज करने वाले के नाम और पहचान को लेकर दावा किया गया है कि सत्येंद्र जैन की मसाज, मालिश और चंपी करने वाले का नाम रिंकू है। उसके पिता का नाम ताराचंद है। नाबालिग से रेप के आरोप में वो तिहाड़ जेल में बंद है। आरोपी रिंकू के खिलाफ POSCO एक्ट के अलावा IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज है। ये केस दिल्ली के जेपी कलान थाने में दर्ज हैं और 121/2021 FIR नंबर है।

वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

बता दें कि जेल में सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था जिसके बाद बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया था कि जेल में बंद सत्येंद्र जैन एक बैड पर लेटकर हाथों और पैरों की मसाज करा रहे हैं। इस मामले को लेकर सत्येंद्र जैन की लीगल टीम ने ED के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने सफाई दी थी और दावा किया था कि सत्येंद्र जैन की मसाज नहीं हो रही थी फिजियोथेरैपी हो रही थी लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि मसाज करने वाला फिजियोथेरैपिस्ट नहीं एक कैदी था।

तिहाड़ जेल को AAP ने थाईलैंड बना दिया- बीजेपी

जैन का मालिश वाला वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने AAP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली लंदन तो बनी नहीं लेकिन तिहाड़ जेल को जरूर आप सरकार ने थाइलैंड बना दिया है। ये फिजियोथेरेपी नहीं करप्शन थेरेपी है। तीन दिन पहले ही जब जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज का वीडियो सामने आया था तो दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि डॉक्टरों की सलाह पर जेल में सत्येंद्र जैन को फिजियो थिरैपी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : History of November 22 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 314 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने क्यों लिखा, 'एक कठपुतली बन गई हूं', सुसाइड की अफवाह पर दी सफाई

Tue Nov 22 , 2022
Spread the loveभोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर शिल्पी राज के एक सोशल मीडिया पोस्ट को देख उनके फैंस चौंक गए. पोस्ट में उन्होंने ऐसी बातें लिखीं जिससे उनके सुसाइड करने का अंदेशा सभी लगा रहे हैं. ऐसे में पोस्ट को देख सभी हैरान हैं कि आखिर हिट मशीन कहलाई […]

You May Like