Indian Currency पर बनी रही रहेगी गांधीजी की तस्वीर, RBI ने दिया स्पष्टीकरण

Spread the love

Indian Currency : भारतीय करेंसी नोट्स यानी इंडियन रुपये से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो को हटाने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा था कि जल्द ही भारतीय नोट से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर को हटा दिया जाएगा।

In Pics - New Rs 20 currency note features, design, size | Zee Business

वहीं इन रिपोर्ट्स में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर की जगह एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) और रवींद्र नाथ टैगोर (Rabrindranath Tagore)  की फोटो को लगाने का दावा किया जा रहा था। हालांकि इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से सफाई दी गई है। केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि भारत में करेंसी नोट्स से महात्मा गांधी का चेहरा हटाकर किसी और का चेहरा लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

Not only the father of the nation, this time Rabindranath-Kalam is going to  get a place in Indian notes Geo Tv News | GTN News

Indian Currency : हाल में प्रकाशित कुछ खबरों में दावा किया गया था कि रिजर्व बैंक करेंसी नोट्स पर महात्मा गांधी की जगह कुछ अन्य प्रतिष्ठित भारतीयों के चेहरों को जगह देने पर विचार कर रहा है, जिनमें गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम शामिल हैं।

एक तबका सोशल मीडिया में इस तरह की खबरों को महात्मा गांधी विरोधी दुष्प्रचार के साथ शेयर भी कर रहा है। लेकिन रिजर्व बैंक की तरफ से इस सिलसिले में जारी बयान में कहा गया है, “हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि रिजर्व बैंक में इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया है।” रिजर्व बैंक के इस स्पष्टीकरण ने साफ कर दिया है कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

भारतीय करेंसी पर गांधीजी की पहली तस्वीर 1969 में आई –

भारतीय नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर पहली बार लगभग 50 साल पहले आई थी। इसे 100 के नोट पर राष्ट्रपिता की जन्म शताब्दी के मौके पर पहली बार देखा गया था। दरअसल, 1947 में भारत के आजाद होने के बाद महसूस किया गया कि करेंसी नोट्स पर ब्रिटिश किंग जॉर्ज की तस्वीर को महात्मा गांधी की तस्वीर से रिप्लेस किया जाए। इसके लिए फैसला लेने में तत्कालीन सरकार को थोड़ा वक्त चाहिए था। इस बीच किंग के पोट्रेट को सारनाथ स्थित लॉयन कैपिटल से रिप्लेस किया गया।

Do you know when the picture of 'Gandhi ji' was first printed on Indian  currency note and from where was it taken?

 

So This Is Where the Picture of Gandhi on Currency Notes Came From - Wordzz

यह भी पढ़ें : 7 June History : आज ही के दिन गांधीजी ने दक्षिण अफ्रीका में सविनय अवज्ञा के पहले कदम की की थी शुरूआत, जानें 7 जून का इतिहास

Indian Currency : रिजर्व बैंक ने पहली बार गांधी जी की तस्वीर वाले 100 रुपये के नोट 1969 में पेश किए। यह साल उनका जन्म शताब्दी वर्ष था और नोटों पर उनकी तस्वीर के पीछे सेवाग्राम आश्रम भी था। गांधी जी के मौजूदा पोर्ट्रेट वाले करेंसी नोट पहली बार 1987 में आए। गांधी जी के मुस्कराते चेहरे वाली इस तस्वीर के साथ सबसे पहले 500 रुपये का नोट अक्टूबर 1987 में पेश किया गया। इसके बाद गांधी जी की यह तस्वीर अन्य करेंसी नोटों पर भी इस्तेमाल होने लगी।

10 Rupee Note Of India – 1969

 474 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM Kisan : खुशखबरी! अब 31 जुलाई तक करा सकते हैं e-KYC, करोड़ो किसानों को मिली बड़ी राहत

Tue Jun 7 , 2022
Spread the lovePM Kisan : पीएम किसान की अप्रैल-जुलाई 2022 की 2000-2000 रुपये की किस्त अब तक 10,60,86,163 किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। इनमें से करोड़ों किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें 11वीं किस्त (11th Installment) भी मिल रही है, लेकिन अभी भी करीब 2 करोड़ किसान इस किस्त […]

You May Like