‘राज्य शक्तिहीन हो गया है; हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान SC ने किया जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र

Spread the love

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (29 मार्च, 2023) को चिंता जताते हुए कहा कि हेट स्पीच इसलिए हो रही हैं क्योंकि राज्य दुर्बल और शक्तिहीन हो गया है, जो समय पर कार्रवाई नहीं करता है। कोर्ट ने कहा कि हेट स्पीच से निजात के लिए धर्म को राजनीति से अलग रखना होगा।

Image

नफरती भाषणों को गंभीरता से लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जिस क्षण राजनीति और धर्म अलग हो जाएंगे एवं नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, ऐसे भाषण समाप्त हो जाएंगे। न्यायालय ने कहा कि तुच्छ तत्वों द्वारा नफरती भाषण दिए जा रहे हैं और लोगों को खुद को संयमित रखना चाहिए।

न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ और न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना की पीठ ने पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों को उद्धृत करते हुए कहा कि उनके भाषणों को सुनने के लिए दूर-दराज के इलाकों से लोग एकत्र होते थे। पीठ ने हैरानी जताई कि अदालतें कितने लोगों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू कर सकती हैं और भारत के लोग अन्य नागरिकों या समुदायों को अपमानित नहीं करने का संकल्प क्यों नहीं ले सकते।

पीठ ने नफरती भाषण देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में विफल रहने के लेकर विभिन्न राज्य प्राधिकरणों के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, हर दिन तुच्छ तत्व टीवी और सार्वजनिक मंचों पर दूसरों को बदनाम करने के लिए भाषण दे रहे हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केरल में एक व्यक्ति द्वारा एक खास समुदाय के खिलाफ दिए गए अपमानजनक भाषण की ओर भी पीठ का ध्यान दिलाया और कहा कि याचिकाकर्ता शाहीन अब्दुल्ला ने देश में नफरती भाषणों की घटनाओं का चुनिंदा रूप से जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें : History of march 30 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 243 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Covid19 : देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आ गए 3 हजार से ज्यादा केस, दिल्ली में समीक्षा बैठक बुलाई

Thu Mar 30 , 2023
Spread the loveदेश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से मिली जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,016 नए मामले सामने आये हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फ़िलहाल 1,396 मरीज ठीक […]

You May Like