वेट लॉस का सुपरफंडा है गुनगुना पानी, पर क्या इसे गर्मी में पीना चाहिए?

Spread the love

गर्मी में ठंडी चीजें खाने को मन करता है। फिर गर्म पानी कैसे पिया जाए? लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि गर्मी में बहुत ज्यादा गर्म नहीं, बल्कि गुनगुना पानी पीने से वेट लॉस के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी और भी कई फायदे हैं। आयुर्वेद में पाचन तंत्र को ठीक करने की पहली शर्त है-सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीना। यदि आप फिटनेस फ्रीक हैं, तो गुनगुना पानी आपके लिए सबसे बढ़िया है। आइये जानते है क्या है इसके नुक्सान और फायदे..

यहां हैं गुनगुना पानी पीने के स्वास्थ्य लाभ

1 मेटाबॉलिक सिस्टम होता है एक्टिव
न्यूट्रीशनिस्ट डॉ. अमृता मिश्रा बताती हैं कि गर्मी में बॉडी टेम्परेचर अधिक होता है। गर्म पानी के सेवन से टेम्परेचर और अधिक बढ़ जाता है। लेकिन बॉडी टेम्परेचर बढ़ने से हमारा मेटाबॉलिक सिस्टम अधिक एक्टिव होता है, जो शरीर के लिए फायदेमंद है। यदि गर्म पानी को नींबू के साथ लिया जाए, तो यह अधिक फायदा देता है। नींबू में एंटी ऑक्सिडेंट गुण होता है।

2 वजन घटाने में मदद करता है पानी
पानी टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकालता है। यदि हम हर घंटे-दो घंटे के अंतराल पर गुनगुना पानी पीयें, तो न सिर्फ मंचिंग की आदत पर लगाम लगती है, बल्कि पेट भी भरा सा लगता है। बॉडी को एक्टिव रखने से एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होने में भी मदद मिलती है।

3 कॉन्स्टिपेशन को खत्म करता है
पतंजलि आयुर्वेदाचार्य सुमन अग्निहोत्री के अनुसार, यदि सुबह उठकर खाली पेट रोज 2 ग्लास गुनगुना पानी पिया जाए, तो इससे आंत पर दबाव पड़ता है और हमारा कॉन्सिटपेशन दूर होता है।

4 पोस्ट प्रेगनेंसी वेट कम करता है
2 लीटर पानी मे 2 चम्मच आजवाइन डालकर उबाल लें। प्रैग्नेंसी के बाद जब महिलाओं को प्यास लगे, तो गुनगुने आजवाइन पानी के इस्तेमाल से न सिर्फ गैस, एसिडिटी से उन्हें छुटकारा मिलता है, बल्कि वेट को कंट्रोल रखने में भी उन्हें मदद मिलती है।

5 उम्र बढ़ने पर लगाता है लगाम
यदि शरीर में टॉक्सिंस का जमाव अधिक हो जाए, तो इम्यून सिस्टम प्रभावित हो जाता है और हम कई बीमारियों के शिकार भी होने लगते हैं। कमजोर शरीर में बुढ़ापा जल्दी आता है। गुनगुना पानी न सिर्फ टॉक्सिन को बाहर निकालता है, बल्कि स्किन को टोंड भी करता है। यह स्किन की नमी को बरकरार रखता है और उसे ड्राय नहीं होने देता। इससे झुर्रियां नहीं होती हैं।

6 दिलाता है साउंड स्लीप
रात को सोने से पहले गुनगुना पानी पीने की आदत डालें। इससे शरीर को आराम मिलता है और अच्छी नींद आती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अधिक गर्म पानी की बजाय गुनगुने पानी का प्रयोग करें। अधिक गर्म पानी पीने से हमें रात भर नींद नहीं भी आ सकती है, क्योंकि इससे ब्लड वेसल्स पर दबाव पड़ सकता है।

पर गर्म पानी पीने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं
किडनी का काम शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालना है। दिन भर गर्म पानी के सेवन से किडनी पर जोर पड़ सकता है। ज्यादा गर्म पानी पीने से ब्लड सर्कुलेशन पर भी दबाव पड़ता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर तथा दिल से संबंधित दूसरी बीमारियां भी हो सकती हैं। कई बार गर्म पानी से दिमाग के नसों में सूजन आ जाती है। बार-बार गर्म पानी पीने से सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है। इसलिए हर मौसम में गर्म पानी की बजाय गुनगुना पानी पीना सेफ होता है।

 

 388 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गर्मियों में ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए जानिए कैसे करना है टमाटर का इस्तेमाल..

Tue May 17 , 2022
Spread the loveजब स्किन केयर की बात आती है, तो आपको उन इंग्रीडिएंट्स की तलाश में दूर-दूर जाने की ज़रूरत नहीं है जो आपको स्वस्थ और चमकदार त्वचा प्रदान करें। कुछ समग्रियां लगभग हर रसोई में आसानी से उपलब्ध रहती हैं और सभी को पसंद है। ऐसा ही एक इंग्रीडिएंट […]

You May Like