Sushant Singh Rajput की मौत के बाद छिड़ी थी नेपोटिज्म की जंग

Spread the love

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज ही के दिन 14 जून 2020 को निधन हो गया था। वह अपने ही घर में मृत पाए गए थे। उस दौरान इस खबर ने फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स सभी को सन्न कर दिया था। इस बात पर किसी को आज भी यकीन नहीं होता कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कर सकते हैं।

Sushant Singh Rajput, Indian actor, found dead in his Mumbai home | CNN

नेपोटिज्म की छिड़ी जंग

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की जंग छिड़ गई थी। दावा किया जा रहा था एक्टर ने ये कदम बॉलीवुड में चल रहे भाई-भतीजावाद की वजह से उठाया था। जिसके कारण सबसे ज्यादा इस मामले में फिल्म निर्माता करण जौहर चर्चा में रहे।

एक्टर ने नेपोटिज्म पर कही थी चौंकाने वाली बात

लेकिन मौत से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने खुद मीडिया के सामने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की थी और कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। एक्टर ने एक अवॉर्ड फँक्शन के दौरान जब मीडिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा था कि, ‘हां बॉलीवुड में नेपोटिज्म है। यह ना केवल बॉलीवुड में है बल्कि हर एक जगह है, आप इसमें कुछ भी नहीं कर सकते हैं’।

‘बॉलीवुड में नेपोटिज्म हमेशा रहेगा’

सुशांत सिंह राजपूत ने इस मामले में आगे कहा, ‘नेपोटिज्म हमेशा रहेगा और इसका कुछ भी नहीं होगा। लेकिन परेशानी की बात तब है जब आप जान बूझकर अच्छे टैलेंट को आगे नहीं बढ़ने देते। ऐसा करने से पूरी इंडस्ट्री एक दिन गिर जाएगी, लेकिन तब तक ठीक है। एक्टर ने आगे कहा था कि नेपोटिज्म साथ-साथ रहता है और कुछ नहीं होता’।

सुशांत का करियर

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से रखा। इस सीरियल से वह घर-घर फेमस हो गए। इसके बाद उन्होंने फिल्म काई पो छे से बॉलीवुड में कदम रखा और उन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता। सुशांत की मौत को पूरे तीन साल हो चुके हैं लेकिन आज भी ये गुत्थी नहीं सुलझ पाई कि आखिर ये सुसाइड था या फिर मर्डर।

यह भी पढ़ें : http://MP Assembly Election: Priyanka Gandhi की चुनावी हुंकार के बाद PM Modi करेंगे चुनावी शंखनाद

 353 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानहानि मामले में Rahul Gandhi समेत कई नेताओं की बढ़ी मुश्किलें

Wed Jun 14 , 2023
Spread the loveबेंगलुरु: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले से ही मानहानि के मामले में फंसे है। वहीं कर्नाटक कांग्रेस का एक विज्ञापन फिर से राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ा सकता है। कर्नाटक की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को नोटिस भेजा […]

You May Like