Pakistan जिस तरह से आगे बढ़ रहा है यहां आपके और हमारे बच्चों का नहीं है कोई भविष्य : Imran Khan

Spread the love

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। बेतहाशा महंगाई ने वहां के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौजूदा स्थिति को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान जिस हिसाब से आगे बढ़ रहा है उसका भारतीय टीवी चैनल जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीवी चैनल खुशी-खुशी बता रहे हैं कि हमारे देश की हाल कैसी है. हमारा देश विनाश की ओर बढ़ रहा है।’

Image

पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान एक सभा को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा नेताओं के पास देश और विदेशों में बड़ी संपत्ति है और उन्हें पाकिस्तान के लोगों की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कानून का राज नहीं है और देश जिस तरह से आगे बढ़ रहा है यहां आपके और हमारे बच्चों का कोई भविष्य नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से सत्ताधारी लोग देश के साथ व्यवहार कर रहे हैं, आपके और आपके बच्चों के लिए यहां कोई भविष्य नहीं है. पाकिस्तान इस तरह से नहीं चल सकता. भारत के टेलीविजन चैनलों को देखें, वे कैसे पाकिस्तान की स्थिति का मजाक उड़ाते हैं. वे खुशी से बताते हैं कि पाकिस्तान तबाही की ओर बढ़ रहा है।’

उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के समय भारतीयों ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया था कि पाकिस्तानी जीवित नहीं रह पाएंगे और जल्द ही वापस भारत में विलय कर लेंगे।

उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान के गठन के समय हमें किन खतरों का सामना करना पड़ा था।

बीते दिनों जिले शाह उपनाम से मशहूर अली बिलाल की कथित हत्या हो गई थी जिसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें : Kapil Sharma Show में जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी? कपिल ने अपने शो में किया इनवाइट तो बोले PM मोदी

 271 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) की बर्बादी से जा सकती हैं 100,000 से ज्यादा नौकरियां, 10,000 स्टार्टअप भी होंगे प्रभावित

Sun Mar 12 , 2023
Spread the loveसिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद भारत समेत स्टार्टअप और निवेशकों की चिंता बढ़ चुकी है. वहीं दूसरी ओर इसके कर्मचारियों के लिए फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प की ओर एक खास पेशकश की गई है. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प वह है, जिसे सिलिकॉन वैली बैंक के […]

You May Like