Google में नौकरी के लिए युवक ने किया 39 बार आवेदन! हर बार हुआ रिजेक्ट, 40वें प्रयास में मिली नौकरी

Spread the love

Google : अगर आप किसी चीज को ठान लें और उसे पाने के लिए जीजान लगा दें तो देरसबेर आपको कामयाबी मिल ही जाती है। अमेरिका में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक शख्स ने ठान लिया था कि उसे गूगल (Google) में ही नौकरी करनी है। दुनिया की इस टॉप टेक कंपनी ने उस शख्स को एक के बाद एक 39 बार रिजेक्ट किया लेकिन 40वें प्रयास में आखिर उसे नौकरी मिल ही गई।

Google's Primary Lines of Business (GOOGL)

सैन फ्रांसिस्को के रहने वाले Tyler Cohen ने गूगल में नौकरी के लिए कई कोशिशें की। इस दौरान उन्हें 39 बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। गूगल द्वारा कई बार रिजेक्ट किए जाने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और 40वें प्रयास में उन्हें फाइनली नौकरी पर रख लिया गया। Tyler Cohen 40वें अटेम्प्ट में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Google में टेक प्रोफेशनल के रूप में नौकरी पाने में कामयाब हुए।

How Hard is it to Get a Job at Google? (With Steps To Do It) | Career  Sidekick

पहली बार अगस्त 2019 में नौकरी के लिए किया था अप्लाई  –

Google : Tyler ने Google के साथ अपनी बातचीत का LinkedIn पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है ‘दृढ़ता और पागलपन के बीच एक महीन रेखा है। मैं अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरे अंदर इनमें से क्या है। 39 बार रिजेक्ट होने के बाद एक बार सफलता मिली है।’

How to remove Google from your life | Malwarebytes Labs

इस ई-मेल स्क्रीनशॉट के मुताबिक, उन्होंने पहली बार अगस्त 2019 में नौकरी के लिए अप्लाई किया था। 19 जुलाई, 2022 तक वे रिजेक्ट होते रहे। उन्होंने 2019 में कुल 6 बार अप्लाई किया। इसके बाद, उन्होंने 2020 में 17 बार, 2021 में 12 बार और 2022 में 5 बार नौकरी के लिए आवेदन किया है। उनकी यह पोस्ट लिंक्डइन पर वायरल हो गई है। उनकी पोस्ट पर 39,875 रिएक्शन और 914 कमेंट आए हैं। वहीं, 432 लोगों ने इसे शेयर भी किया है।

Google : हालांकि कुछ लोगों ने इस पूरे मामले पर Tyler की आलोचना भी की है। एक यूजर ने लिखा है कि क्या Tyler को अपने आत्म-सम्मान की फिक्र नहीं है? उन्होंने आगे लिखा, “सभी पॉजिटिव कमेंट्स के बावजूद मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि इसमें अच्छी बात क्या है। 3 मई को आपको (Tyler) रिजेक्ट किया गया था लेकिन 6 मई को फिर से अप्लाई करने पर आपको नौकरी मिल गई। ऐसा कैसे संभव है? क्या दोनों एप्लीकेशन अलग-अलग रोल के लिए थे? या इसका मतलब यह हो सकता है कि Google की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से रैंडम है। क्या यह केवल किस्मत पर निर्भर है?”

यह भी पढ़ें : Karnataka : मंगलुरु में 23 वर्षीय फ़ाज़िल की हत्या, नकाबपोश हमलावरों ने घोंपा चाकू

 691 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rajasthan के बाड़मेर में फाइटर जेट Mig-21 हुआ क्रैश, 2 पायलट शहीद

Fri Jul 29 , 2022
Spread the loveRajasthan : राजस्थान में बाड़मेर के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात 9 बजकर 10 मिनट पर वायु सेना का एक फाइटर जेट MiG-21 बायसन (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) क्रैश हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के 3 किमी तक आवाज सुनाई दी। आधे किमी तक फैले मलबे में […]

You May Like