UP Police Constable Exam 2024: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में हो सकता है बड़ा खुलासा

Spread the love

UP Police Constable Exam 2024: यूपी में इन दिनों कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पेपर लीक मामले की जांच के लिए इंटरनल जांच कमेटी का गठन कर दिया है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों के द्वारा सोशल मीडिया पर बताई जा रहीं समस्याओं को देखते हुए  इंटरनल कमेटी का गठन किया है। इसके द्वारा वायरल प्रश्न पत्र और आंसर शीट को लेकर जांच की जाएगी।

बोर्ड का कहना है कि  48 लाख बच्चों के फ्यूचर का सवाल है किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।बता दे कि इस मामले पर पहले यूपीपीबीपीबी ने पोस्ट कर इन अफवाहों को खारिज किया था। बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों को आश्वस्त किया गया कि भर्ती को लेकर कोई अनियमितता नहीं है।

पोस्ट के जरिए पेपर लीक के दावे

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई पोस्ट के जरिए पेपर लीक के दावे किए गए। इसमें कुछ स्क्रीनशॉट्स और इमेज शेयर की गईं, जिसके जरिए कथित तौर पर लीक पेपर की बात कही गई। हालांकि यूपीपीपीआरबी ने इन दावों का खंडन किया है, और इसके लिए उन व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहराया है जो झूठी अफवाहें फैलाने के लिए टेलीग्राम की एडिटिंग का फायदा उठा रहे हैं।

नकल गिरोह के पकड़े गए 20 मेंबर्स

उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों 17 फरवरी और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस ने नकल गिरोह, किसी और की जगह पेपर देने आए और कई आरोपों में आरोपियों को पकड़ा है। फिरोजाबाद में पुलिस ने नकल गिरोह के 20 मेंबर्स को पकड़ा है, जिनमें 2 यूपी पुलिस के सिपाही हैं।

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: बाप-दादाओं की जमीन बेचकर चुनाव लड़ेंगे समाजवादी पार्टी के ये उम्मीदवार

 97 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

West Bengal: ममता सरकार के लिए कौन बना गले की फांस ?

Tue Feb 20 , 2024
Spread the loveWest Bengal: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार इन दिनों विपक्षी दलों के घेरे में हैं। दरअसल, मामला संदेशखाली से जुड़ा हुआ है। संदेशखाली में 9 फरवरी से काफी बवाल हो रहा है। बता दे कि ये इलाका टीएमसी के नेता शाहजहां शेख के दबदबे वाला है। शाहजहां […]

You May Like