Parliament Security Breach: संसद में दो आरोपियों के घुसने से मचा हड़कंप

Spread the love

Parliament Security Breach: आज 13 दिसंबर को पूरा देश पुरानी संसद पर हमले की बरसी मना रहा है। इसी दौरान आज नई संसद में भी वह हो गया, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। बता दे कि शीतकालीन सत्र की कार्यवाही बुधवार को चल रही थी। लोकसभा में पश्चिम बंगाल के मालदह उत्तर से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू बोल रहे थे। सभापति की कुर्सी पर बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल थे। तभी अचानक दर्शक दीर्घा से किसी के कूदने की आवाज आई।

In the Lok Sabha, two spectators suddenly jumped on the seats of the MPs  and caused

जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। इस दौरान सभी सांसद चौंक गए। कोई कुछ समझ पाता कि युवक एक बेंच से दूसरी बेंच पर कूदने लगा। तभी बीएसपी के सांसद मलूक नागर युवक की तरफ बढ़े और उसे दबोच लिया। उस शख्स ने अपने हाथ में मौजूद कनस्तर खोल दिया, जिससे पीला धुआं निकलने लगा। संसद में खलबली मच गई थी। इसे देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।

इससे पहले पुरानी संसद की इमारत में 13 दिसंबर, 2001 को 5 आतंकियों ने हमला किया था। इसमें दिल्ली पुलिस के 5 जवान समेत 9 लोगों की मौत हुई थी।

कुल 4 लोग थे, दो सदन के अंदर और दो बाहर

बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है। दोनों सांसद विजिटर पास पर सदन में आए थे। वहीं, सदन के बाहर एक महिला ओर पुरुष ने पीले रंग का धुआं छोड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर किया। इस दौरान ये लोग नारेबाजी करते देखे गए।

लगा अब जान नहीं बचेगी- बीएसपी सांसद

आरोपी को दबोचने वाले बीएसपी सांसद ने पूरी कहानी बताई है। नागर ने बताया कि जहां पर हमलोगों की सीट है, वहीं ऊपर दर्शक दीर्घा है। शून्य काल चल रहा था, 5-7 मिनट ही बचे थे। अचानक मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरी बेंच को धक्का दे दिया है। मैं कुछ समझ पाता, उससे पहले युवक बेंच पर कूदने लगे।

उन्होंने बताया कि लग रहा था जान नहीं बचेगी। जब मैं उसके पीछे भागा तो युवक कहने लगा तानाशाही नहीं चलेगी। नागर ने बताया कि वह सीटों के ऊपर से जंप करने लगा। जब हम उसे पकड़ने भागे तो वो कहने लगा- नजदीक मत आओ, नजदीक मत आओ, तानाशाही नहीं चलेगी। नजदीक पहुंचते ही उसने जूता निकाल लिया, उसमें से कुछ निकाला और धुआं फैल गया।

सारे सांसद थे चकित, मच गई थी खलबली- बीएसपी सांसद

नागर ने बताया कि युवक के कूदते ही पीठासीन पदाधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। सारे सांसद घबरा गए थे। मलूक नागर ने कहा कि एक वक्त ऐसा लगा कि हमारी जान बच पाएगी या नहीं। वहीं, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोपियों को आतंकी बताया है।

यह भी पढ़े:- http://Parliament Attack 2001: संसद पर हुए आतंकी हमले को 22 साल, उपराष्ट्रपति और स्पीकर ने दी श्रद्धांजलि

 107 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal 14 December 2023: जानें आज का राशिफल, मेष समेत इन 4 राशि वालों को मिल है धन लाभ

Thu Dec 14 , 2023
Spread the loveLucknow Desk:  शास्त्रों के अनुसार, 14 दिसंबर 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है। सभी राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल… मेष राशिफल आज अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आपकी योग्यता उभरकर […]

You May Like