5 दिनों तक होगी भारी बारिश, UP के लिए भी IMD का आया अलर्ट

Spread the love

 उत्तर से लेकर दक्षिण तक के कई राज्यों में इन दिनों जबरदस्त बरसात हो रही है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे उत्तर भारत के राज्यों के अलावा दक्षिण के आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भी भारी बारिश से चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हालांकि, ज्यादातर राज्यों से मॉनसून की पिछले महीने ही विदाई हो गई थी, लेकिन उसके बाद फिर से बारिश ने दस्तक दी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अभी भारी बारिश से छुटकारा नहीं मिलने वाला। उधर, तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक तेज बरसात के आसार हैं।weather forecast today live updates aaj ka mausam 3 august 2022 wednesday bihar jharkhand up delhi monsoon news amh | Weather Forecast Update: दिल्ली में बारिश, जानें UP-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के

मौसम विभाग के अनुसार,  उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहने वाली है। इसके अलावा, तमिलनाडु, रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक भारी बरसात के आसार हैं। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के इलाकों में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश होती रहेगी।

उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 9 और 10 अक्टूबर को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 9 से 13 अक्टूबर तक गरज के साथ भारी बारिश होने वाली है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में 9, 12 और 13 अक्टूबर, आंतरिक कर्नाटक के इलाकों में 10 और 11 अक्टूबर, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में 9 से 11 अक्टूबर और केरल में 9 व 10 अक्टूबर को भारी बारिश होगी। उधर, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 9 से 12 अक्टूबर, ओडिशा में 9 अक्टूबर और बिहार में 11 व 12 अक्टूबर को मध्यम बारिश का अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय की बात करें तो यहां 9 से 12 अक्टूबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 9 से 11 अक्टूबर के बीच बारिश होने वाली है।

दिल्ली में 2007 के बाद से दूसरी सर्वाधिक बारिश

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में सुबह साढ़े आठ बजे तक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जो 2007 के बाद से इस अवधि की दूसरी सर्वाधिक बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। राजधानी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंच गया, जिसके कारण दिन-रात के तापमान के बीच का अंतर रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।Weather Today: दिल्ली में गर्मी के बीच आज बारिश के आसार, इन 16 राज्यों में भी होगी बरसात, जानें आज का मौसम - Weather Forecast Today 29 June 2022 weather update Mausam

आईएमडी के आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में मौजूदा बारिश मानसून की बारिश नहीं है। मानसून सामान्य 653.6 मिमी के मुकाबले 516.9 मिमी बारिश दर्ज कराने के बाद राजधानी से 29 सितंबर को लौट गयी थी। आईएमडी के अनुसार, क्षेत्र में मानसून के बाद बारिश का कारण एक पश्चिमी विक्षोभ माना जाता है, जो निचले स्तर पर पुरवाई हवाओं के साथ मध्य और ऊपरी वायुमंडल में कम हवा के दबाव के कारण बनता है।

 330 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा वर्ण व्यवस्था पर दिए बयान का सपा नेता एसटी हसन ने किया समर्थन

Sun Oct 9 , 2022
Spread the loveवाल्मीकि जयंती पर रविवार को यूपी स्थित कानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के चीफ मोहन भागवत ने पिछड़ों को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ सिस्टम बनाने से काम नहीं चलता है, बल्कि इसके लिए लोगों को अपना-अपना मन […]

You May Like