Forbes Asias Heroes of Philanthropy लिस्ट में गौतम अडानी समेत ये 3 भारतीय सबसे बड़े दानवीर, Shiv Nadar दूसरे स्थान पर

Spread the love

भारतीय अरबपति गौतम अडानी, शिव नाडर और अशोक सूता (Gautam Adani, Shiv Nadar and Ashok Soota) फोर्ब्स की सूची के अनुसार एशिया के सबसे बड़े दानवीर हैं। वहीं इस लिस्ट में मलेशियाई-भारतीय व्यवसायी ब्रह्मल वासुदेवन और उनकी पत्नी शांति कंडिया का नाम भी शामिल है।

फोर्ब्स एशिया की हीरोज ऑफ फिलानथ्रॉपी (Forbes Asia’s Heroes of Philanthropy) लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई। इस लिस्ट के 16 वें संस्करण में भारतीय अरबपति कारोबारियों – गौतम अदाणी, शिव नादर के साथ अशोक सूता का नाम शामिल किया गया है। इसके साथ ही मलेशिया – इंडियन अरबपति कारोबारी ब्रह्मल वासुदेवन और उनकी वकील पत्नी शांति कंडिया को भी जगह दी गई है।

Gautam Adani among 3 Indian billionaires on Forbes Asia Heroes of  Philanthropy list

फोर्ब्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि इस ‘अनरैंक सूची’ में उन लोगों को जगह दी गई है, जिन्होंने एशिया- प्रशांत क्षेत्र में परोपकारी कार्यों के लिए निजी तौर पर प्रतिबद्धता दिखाई है।

इन अरबपतियों ने दान किए करोड़ों रुपये

फोर्ब्स की ओर से बताया गया कि अदाणी ने इस साल अपने 60वें जन्मदिन पर जून में 60,000 करोड़ रुपये (7.7 बिलियन डॉलर) दान किए हैं। उनकी ओर से दान की गई ये राशि उन्हें भारत का सबसे परोपकारी व्यक्ति बनाती है। अदाणी की ओर से राशि अदाणी फाउंडेशन को दान की गई है, जिसकी स्थापना 1996 में की गई थी। इस राशि का उपयोग हेल्थकेयर, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट में किया जाएगा।

Shiv Nadar steps down as HCL Tech Managing Director, becomes Chairman  Emeritus

एचसीएल के संस्थापक शिव नादर का नाम भी भारत के सबसे परोपकारी लोगों में शामिल किया गया है, जिन्होंने बीते कुछ दशकों में अपनी संपत्ति से एक बिलियन डॉलर का दान शिव नादर फाउंडेशन के माध्यम से किया है। इस साल उन्होंने 1,160 करोड़ रुपये (142 मिलियन डॉलर) दान किए हैं। दिग्गज टेक कारोबारी अशोक सूता ने इस साल 600 करोड़ (75 मिलियन डॉलर) मेडिकल रिसर्च के लिए अपनी फाउंडेशन को दान किए हैं।

Stellar debut! Ashok Soota hits a six in second innings with Happiest Minds  | Mint

इसके अलावा मलेशिया – इंडियन अरबपति कारोबारी ब्रह्मल वासुदेवन और उनकी वकील पत्नी शांति कंडिया ने 93 करोड़ रुपये (11 मिलियन डॉलर) इस साल दान किए हैं।

यह भी पढ़ें : World Bank ने बढ़ाया भारत का GDP अनुमान,FY22-23 में 6.9% रहने की उम्मीद, महंगाई पर फ‍िर आई परेशान करने वाली खबर!

 263 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Exit Poll में गुजरात में भाजपा लेकिन हिमांचल में कांग्रेस के साथ बड़ी टक्कर, जबकि एमसीडी में AAP ने चलाया झाड़ू

Tue Dec 6 , 2022
Spread the loveगुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार, 5 दिसम्बर को 93 सीटों पर मतदान हुआ। इससे पहले 1 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान हुआ था। अब दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव […]

You May Like