Chandigarh University MMS कांड में आरोपी लड़की को धमकाने वाला निकला सेना का जवान

Spread the love

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के वायरल वीडियो के मामले में जिस चौथे संदिग्ध का पुलिस को अंदेशा था वह जम्मू स्थित आर्मी यूनिट का जवान निकला। जवान का नाम मोहित कुमार है और वह पंजाब के होशियारपुर मुकेरियां का रहने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मोहित कुमार की भी तलाश कर रही थी।

Chandigarh University
Chandigarh University

जब पुलिस उसके घर पहुंची तो खुलासा हुआ कि वह आर्मी में तैनात है। आरोपी लड़की से वीडियो के बारे में जब वार्डन पूछताछ कर रही थी तो लड़की को बार-बार मोबाइल नंबर 6269275576 से फोन आ रहे थे, जिस पर कथित तौर पर शिमला से गिरफ्तार किए गए आरोपी रंकज वर्मा की डीपी लगी हुई थी। इस नंबर पर लगातार आरोपी से चैट कर रही थी और वह लड़की को वीडियो डिलीट करने के लिए धमका रहा था। यह नंबर मोहित की आईडी पर चल रहा था।

Chandigarh University video row: Hosteller, boyfriend held amid heavy  protests; CM orders probe | Top points | India News – India TV

Chandigarh University MMS कांड की आरोपी लड़की का जवान हुआ चैट आया सामने-

आरोपी जवान से आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट पूछताछ कर रही है। पूरे मामले में इस जवान की भूमिका क्या है। क्या वह इन वीडियो को आगे किसी और को भी भेजता था, इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपी लड़की के साथ इसकी चैट भी सामने आई है। इसमें वह लड़की से दूसरी लड़कियों के नहाते हुए वीडियो मांगता है। लड़की उसे बताती है कि किसी और लड़की ने उसे वीडियो बनाते देख लिया है। इसके बाद भी वह लड़कियों के फोटो और वीडियो मांगता है।

Chandigarh University MMS: पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके ब्वॉयफ्रेंड को किया  गिरफ्तार

गौरतलब है कि पंजाब के मोहाली के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के गर्ल्स हॉस्टल में कुछ छात्राओं का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया गया। इस वीडियो का खुलासा तब हुआ जब शिमला में बैठे एक लड़की के बॉयफ्रेंड ने उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। हॉस्टल में रही एक छात्रा ने अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर शिमला में बैठे बॉयफ्रेंड के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया था।

Chandigarh University MMS scandal: Three accused sent to 7-day police  custody; 2 videos found so far - The Economic Times Video | ET Now

जब इस वीडियो के बारे में यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के अन्य छात्राओं को मालूम चला तो इनमें से कई ने खुदकुशी करने की कोशिश भी की। इनमें से कई का अस्पताल में इलाज भी चल रहा है। तमाम सिलेब्रिटी इस कांड के खिलाफ सोशल मीडिया पर खुलकर लिखते नजर आए। आम लोग भी सड़कों पर उतर गए। भारी हंगामे की वजह से रविवार को पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : History of September 22 : सिक्खों के पहले गुरु नानक देव की पुण्यतिथि के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 447 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय रूपया पहुँचा अब तक के सबसे निचले स्तर पर , यूएस फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी

Thu Sep 22 , 2022
Spread the loveयूएस फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी किया है। जिसके चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में दबाव दिख रहा है। इसका असर भारतीय रूपये पर भी दिख रहा है और आज 22 सितंबर को यह रिकॉर्ड लो स्तर पर फिसल गया। रूपया एक […]

You May Like