यूपी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Spread the love

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। व्यक्ति ने डायल 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी भेजी है। धमकी मिलने के बाद लखनऊ में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि धमकी ‘डायल 112’ पर संदेश के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिसमें व्यक्ति ने कहा, मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा। धमकी मिलने के बाद ‘112’ के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज कराया है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने बताया कि डायल 112 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद थाना सुशांत गोल्फ सिटी में आईपीसी की धारा 506 और 507 और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रविवार को उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने 24 अप्रैल को निर्धारित कोच्चि की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्मघाती बम हमले की धमकी देने वाला पत्र लिखा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जेवियर के रूप में हुई है। केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने शनिवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश के बारे में पिछले सप्ताह एक पत्र मिला है।

सुरक्षा के लिए तैनात किए पुलिसकर्मी

मिली जानकारी के अनुसार, कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त के सेतु रमन ने कहा, जिस व्यक्ति ने प्रधान मंत्री के खिलाफ धमकी भरा पत्र भेजा था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। जेवियर, आरोपी को कल गिरफ्तार किया गया था। कारण व्यक्तिगत दुश्मनी है। उसने जाल में फंसाने के लिए पत्र लिखा था। उसे फोरेंसिक की मदद से ढूंढ निकाला। आयुक्त ने कहा, प्रधानमंत्री के कोच्चि पहुंचने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके तहत दोपहर 2 बजे से यातायात नियंत्रण भी लगाया गया है।

 231 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kerala : आज पीएम मोदी केरल को देंगे डबल गिफ्ट, प्रदेश की पहली वंदे भारत और वॉटर मेट्रो का मिलेगा तोहफा

Tue Apr 25 , 2023
Spread the loveआज यानी मंगलवार 25 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) केरल के कोच्चि (Kochhi) में देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन करने वाले हैं। वहीं आज इसके अलावा PM मोदी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क का महत्वपूर्ण इनॉगरेशन भी करेंगे। जानकारी हो […]

You May Like