BHU Rape Case: IIT बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

Spread the love

BHU Rape Case: बीते महीने आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी। इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ था। लेकिन बीते करीब दो महीने से पुलिस उन आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की थी इसके साथ ही आरोपियों गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। लेकिन शनिवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बंदूक की नोंक पर BHU की छात्रा से गैंगरेप, पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी  - Three accused of rape of BHU student arrested, raped at gunpoint, made  video

कब हुई थी घटना?

बता दे कि नवंबर महीने की शुरूआत में आईआईटी बीएचयू में एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई था। तीन युवकों ने दोस्त के साथ जा रही लड़की को रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की और वीडियो भी बनाया है। घटना के विरोध में काफी छात्र सड़क पर उतर आए। छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।

वहीं अब वाराणसी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी कुणाल पांडेय, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर छात्रा के साथ गैंगरेप करने का आरोपी है। घटना के बाद इनकी तस्वीर भी सामने आई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की।

लंका थाने में दर्ज हुई थी FIR

घटना के बाद बीएचयू में जमकर बवाल हुआ था। छात्रों के धरना-प्रदर्शन से पुलिस भी हरकत में आ गई थी। छात्रों ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया था। कक्षा और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया था। पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। तो वहीं, इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी।

पीड़ित छात्रा की ओर से बयान में बताया गया था कि बुधवार रात 1:30 बजे वह अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली थी। कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे के पास उसका दोस्त मिला था। दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बुलेट आई। उस पर तीन लड़के सवार थे।

आगे पीड़िता ने बताया था कि उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को रोक लिया और गलत हरकत की। जब बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। इसी क्रम कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े:- http://Mann Ki Baat: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सीएम योगी ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

 111 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, कैसा रहेगा साल का पहला दिन?

Mon Jan 1 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal : शास्त्रों के अनुसार, आज 01 जनवरी 2024, सोमवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए सोमवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का राशिफल.. मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज का दिन […]

You May Like