Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगलवार आज, जानिए महत्व और पूजा विधि

Spread the love

Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। यूपी में बड़ा मंगल बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। खासकर लखनऊ में आज से यान 9 मई से बड़ा मंगल शुरू हो गया है।

Hanuman Jayanti 2023: Offer These 8 Items in Prasad to Please Bajrangbali

बड़ा मंगल 2023

हिंदू धर्म में साल में चार मंगलवार ऐसे हैं जिसका खास महत्व है। इनमें से एक है बड़ा मंगल। इस दिन जो भी हनुमान भक्त सच्चे दिल से अपने आराध्य देव को पूजते हैं। उनपर बजरंगबली की कृपा हमेशा रहती है। इस साल 2023  में पहला बड़ा मंगल आज यानी 9 मई 2023 को है। इसके बाद दूसरा बड़ा मंगल 16 मई 2023, तीसरा बड़ा मंगल 23 मई, और चौथा बड़ा मंगल 30 मई 2023 को है।

बड़ा मंगल महत्व

ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल का सनातन धर्म में खास महत्व बताया गया है। बता दे कि बड़ा मंगल महाभारत और रामायण से जुड़ा हुआ है। इस दिन हनुमान जी को लाल या फिर नारंगी रंग के चोला चढ़ाने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं अगर आप आर्थिक, मानसिक और शारीरिक पीड़ा से मुक्ति पाना चाहते हैं तो बड़ा मंगलवार को लंगर जरूर कराए। ऐसा करने से आपको सभी दुखों से मुक्ति मिल जाएगी।

बड़ा मंगल पूजा विधि और भोग

बड़ा मंगल लखनऊ में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। जगह-जगह पर यहां लंगर लगते हैं। ज्येष्ठ माह शुरू होते ही राजधानी में हर रोज कहीं न कहीं लंगर जरुर लगते हैं। बड़ा मंगल के दिन सूर्य निकलने से पहले ऊठकर स्नान कर लें और साफ कपड़ा पहन लें। इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा को गंगा जल से साफ कर लें। फिर पूजा स्थान पर लाल फूल, अक्षत, धूप, दीप, चंदन और लाल या फिर नारंगी लंगोट चढ़ाएं। हनुमान जी को मोतीचूर का लड्डू या फिर बूंदी का ही भोग लगाएं।

यह भी पढ़ें : http://Madhya Pradesh के खरगोन में बड़ा हादसा, 15 लोगों की मौत और 25 लोग घायल

 275 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'जन संघर्ष पद यात्रा' करेंगे सचिन पायलट, अजमेर से होगी शुरु

Tue May 9 , 2023
Spread the loveराजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा एलान किया है। राजस्थान चुनाव से पहले सचिन पायलट ने ‘जन संघर्ष पद यात्रा’ की घोषणा की है, जो अजमर से शुरू होगी। ये यात्रा 125 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें सचिन पायलट जनता के बीच […]

You May Like