Tom Cruise हैं दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर, एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतनी रकम कि “KGF-2” जैसी 8 फिल्में हो जाएं तैयार

Spread the love
Tom Cruise : हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अक्सर अपनी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। टॉम क्रूज़ इन दिनों अपनी लेटेस्ट फ़िल्म Top Gun: Maverick के लिए चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म सिल्वर पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म दुनियाभर में अब तक करीब 1.2 बिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है।
Image
टॉम क्रूज को इस फिल्म के टिकट सेल, होम इंटरटेनमेंट रेंटल और स्ट्रीमिंग रेवेन्यू से क़रीब 100 मिलियन डॉलर की कमाई की उम्मीद है। इसके साथ ही टॉम क्रूज ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर का नया रिकॉर्ड बना दिया है।
Image

KGF-2 जैसी 8 फिल्में बन जायेंगी, जितनी फीस लेते हैं टॉम क्रूज –

How Much Did The 'KGF Chapter 2' Actors Get Paid? Find Out More
Tom Cruise : पॉपुलर एक्टर टॉम क्रूज साल 2022 में अब तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाले हॉलीवुड एक्टर बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉम क्रूज ने 27 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक‘ के लिए 100 मिलियन डॉलर यानी 800 करोड़ रुपए से ज्यादा फीस ली है। इसके साथ ही वे 2022 के पहले छह महीने में ही हॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं।
Image
साल 2022 के पहले छह महीने में हॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में टॉम क्रूज पहले नंबर पर हैं। वहीं इस लिस्ट में विल स्मिथ 35 मिलियन डॉलर यानी करीब 280 करोड़ रुपए की फीस के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विल स्मिथ को यह 280 करोड़ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘एमांसिपेशन’ के लिए फीस के तौर पर दिए गए हैं।
Will Smith to star in slave thriller Emancipation-m.khaskhabar.com

Tom Cruise : लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रैड पिट, ड्वेन जॉनसन, विन डीजल और जोकिन फीनिक्स के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘टॉप गन: मेवरिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.2 बिलियन डॉलर यानी 9,594 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।

Brad Pitt, Dwayne Johnson To Johnny Depp: Extremely Hot & Talented Stars Of  Hollywood | IWMBuzz
वहीं अगर इनकी तुलता बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स से की जाए तो ये बेहद कम है। अक्षय कुमार भी 150 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं। वहीं रणवीर सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह एक फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपये से अधिक वसूलते हैं।
अक्षय कुमार बॉलीवुड वर्सेज साउथ सिनेमा की डिबेट पर बोले- 'अंग्रेजों जैसा  काम मत करो' - akshay kumar said on the debate of bollywood vs south cinema  do not act like the
Tom Cruise : टॉम क्रूज को साल 1986 में फिल्म टॉप गन के अभिनय के बाद इन्हें सुपरस्टार के रूप में इंडस्ट्री में पहचान मिली। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। इस तरह एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत के पांच साल में ही इन्होंने खुद को साबित कर दिया। 1988 में आई उनकी फिल्म रेन मैन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए एकेडमी अवॉर्ड मिला। 1989 में फिल्म बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई के लिए इन्हें पहली बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था।

 538 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Akhilesh Yadav ने शिवपाल और ओम प्रकाश राजभर को लिखी चिट्ठी, कहा - जहां ज्यादा सम्मान मिले वहां चले जाइये..

Sat Jul 23 , 2022
Spread the loveAkhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और विधायक शिवपाल सिंह यादव को चिट्ठी जारी कर दो टूक कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप लोग स्वतंत्र हैं। दोनों नेताओं के […]

You May Like