Bollywood फिल्म Pathan का ट्रेलर हुआ लीक? एक्शन अवतार में दिखे किंग खान

Spread the love

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर एक के बाद एक नए अपडेट सामने आ रहे हैं। लोगों को पूरी उम्मीद है कि दीपिका के जन्मदिन यानी 5 जनवरी को एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर फैंस के बीच सोशल मीडिया पर उत्साह देखा जा सकता है उलटी गिनती के रूप में, पोस्टर और उसी पर कई वीडियो इंटरनेट पर छा गए हैं।

फिल्म की रिलीज में कुछ दिन बाकी होने के बावजूद, निर्माताओं ने ट्रेलर जारी नहीं किया है, जिससे प्रशंसकों में हर दिन उत्सुकता बढ़ रही है। जहां ट्रेलर रिलीज के बारे में निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है, वहीं पठान का ट्रेलर होने का दावा करने वाला एक वीडियो ट्विटर पर धूम मचा रहा है। कथित ट्रेलर में शाहरुख खान मस्कुलर बॉडी में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं।

पठान का ट्रेलर लीक (Pathaan Trailer Leak)

दरअसल, हाल ही में एक ट्विटर हैंडल से क्लिप को जारी कर दावा किया गया है कि ये शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर (Pathaan Trailer) है। वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उनकी टोन्ड बॉडी देखते ही बन रही है। क्लिप सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई है और फैंस इसे वायरल कर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

कब रिलीज होगी Pathaan?

बताते चलें कि पठान (Pathaan) के ऑफिशियल ट्रेलर को लेकर अबतक मेकर्स की ओर से कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन वायरल क्लिप में शाहरुख का एक्शन देख फैंस का बज हाई हो गया है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) अगले साल 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

यह भी पढ़ें : BharatPe के CEO सुहैल समीर ने दिया इस्तीफा, नलिन नेगी होंगे कंपनी के अंतरिम कार्यपालक अधिकारी

 362 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

France में युवाओं को मिल रहा है फ्री कंडोम एवं गर्भनिरोधक, राष्ट्रपति मैक्रां ने बताया स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में एक छोटी क्रांति

Tue Jan 3 , 2023
Spread the loveनई स्‍वास्‍थ्‍य रणनीति के तहत अनचाहा गर्भधारण और यौन रोगों की संख्या को कम करने की कोशिश में फ्रांस ने 1 जनवरी से 25 वर्ष और उससे कम आयु के सभी लोगों को मुफ्त कंडोम देना शुरू कर दिया. देश के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों की सरकार ने सार्वजनिक […]

You May Like