Triple Talaq : अप्राकृतिक संबंध बनाने का पत्नी ने किया विरोध तो पति ने दे दिया तीन तलाक

Spread the love

Triple Talaq : उत्तर प्रदेश के हरदोई से तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यूपी के हरदोई जिले की संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पति पर अप्राकृतिक यौन संबंध न बनाने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने आरोपी पति पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। शहर क्षेत्र के एक मुहल्ले की महिला का छह साल पहले संडीला कस्बे में निकाह हुआ था। महिला ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि पति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का प्रयास करता था, जब महिला उसका विरोध करती तो पति उसके साथ मारपीट करता था।

पीड़ित महिला

तीन साल पहले भी इसकी शिकायत कर चुकी है महिला –

Triple Talaq : महिला के अनुसार, उसने तीन साल पहले इसकी शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पति ने सुलह समझौता कर लिया था। इसके कुछ दिनों बाद पति फिर अप्राकृति यौन संबंध बनाने लगा। महिला ने जब विरोध किया तो मारपीट कर पति ने खामोश रहने को कहा। पति के अत्याचार से पीड़ित होकर जब उसने विरोध किया तो पति ने उसे मारा-पीटा, जिसके बाद पति उसे हरदोई छोड़ गया और तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया।

हरदोई में पीड़ित महिला का आरोप- अप्राकृतिक मैथून का विरोध करने पर पति ने दिया तीन तलाक

यह भी पढ़ें : PM-CARES For Children : कोविड में अनाथ हुए बच्चों को पीएम ने दी कई सौगात, हर महीने मिलेंगे 4000

Triple Talaq : गुरुवार को महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की। जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में सीओ बघौली विकास जायसवाल का कहना है कि महिला ने शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में जो आरोप लगाए गए हैं, उसके अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था।

 391 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jawan : शाहरूख खान की नई फिल्म जवान का टीजर हुआ रिलीज, घायल चेहरे में लग रहे बेहद खतरनाक

Fri Jun 3 , 2022
Spread the loveJawan : शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से चर्चा में हैं। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ से जुड़ी जानकारी फैंस को पहले ही मिल चुकी हैं लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म के नाम का एलान कर दिया है, जिसके निर्देशक […]

You May Like