Twinkle Khanna Birthday: ट्विंकल खन्ना का आज 50वां बर्थडे, पति अक्षय को किया Kiss

Spread the love

Twinkle Khanna Birthday: एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज आपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस को उनके फैंस से लेकर फ्रेंड्स तक सभी बर्थडे विश कर रहे हैं। तो वहीं इन सबके बीच बर्थडे गर्ल ट्विंकल अपने बर्थडे पर अंडर वॉटर स्विमिंग करती नजर आईं है। एक्ट्रेस ने इसकी एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Akshay Kumar, Twinkle Khanna go scuba diving to celebrate her 50th birthday, share underwater kiss. See here | Bollywood News - The Indian Express

अंडर वॉटर स्विमिंग में पति को किया किस

बता दे कि ट्विंकल खन्ना ने अपने बर्थडे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें में ट्विंकल ने अपने पति अक्षय कुमार और बच्चों-आरव और नितारा के साथ स्विमिंग और, स्नॉर्कलिंग की झलक दिखाई दे रही है। अंडर वॉटर स्विमिंग की वीडियो में कछुओं और समुद्र तल की खूबसूरत झलक भी देखने को मिली है। वीडियो में ट्विंकल डीप ब्लू सी को एक्सप्लोर करते हुए पति अक्षय को किस करते हुए भी नजर आईं है।

https://www.instagram.com/reel/C1a9Oelxrin/?utm_source=ig_web_copy_link

ट्विंकल ने कैप्शन में क्या लिखा?

इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि अपने 50वें जन्मदिन पर, जब मैं अपने आस-पास की दुनिया और अपने परिवार को देखती हूं तो मेरी आंखें और दिल अभी भी आश्चर्य से भर जाते हैं। लोग ग्रेट फिलॉस्फर का हवाला दे सकते हैं, लेकिन मैं फाइंडिंग निमो की डोरी को फॉलो करती हूं, जहां, चाहे जीवन कुछ भी लाए, वह कहती है, ‘बस तैरते रहो, रोमांच कभी खत्म न हो।’

ट्विंकल खन्ना वर्क फ्रंट

ट्विंकल खन्ना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में एक नई किताब जारी की। ट्विंकल ने कईं फिल्मों में काम किया है। ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार संग शादी की है और उनके एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा हैं।

करियर शुरुआत कब से की?

गौरतलब है कि ट्विंकल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1995 में की। इनकी पहली फिल्म ‘बरसात’ थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस को बॉबी देओल के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके साथ ही दर्शकों ने उन्हें बहुत प्यार दिया। इसके बाद भी एक्ट्रेस कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनीं, हालांकि, वे बॉलीवुड में खास पहचान नहीं बना पाई और फिर उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कहना पड़ा।

यह भी पढ़े:- http://Indian Navy: मोदी सरकार ने भारतीय नौसेना के कंधों पर लगने वाले एपोलेट्स के डिजाइन में किया बड़ा बदलाव

 136 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ram Mandir: फूलों से सजी रामनगरी, जानिए अयोध्या में नए एयरपोर्ट की खासियत

Fri Dec 29 , 2023
Spread the loveRam Mandir: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। वहीं रामनगरी राम के रंग में डूबी नजर आ रही है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने वाली है। इस पहले योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अयोध्या रेलवे […]

You May Like