Twitter Report : मीडिया संस्थानों एवं पत्रकारों के ट्वीट पर सरकार की है टेढ़ी नजर

Spread the love

Twitter Report : पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के ट्वीट पर सरकार की टेढ़ी नजर है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपनी हालिया पारदर्शिता रिपोर्ट में जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्वीट हटाने की मांग करने में भारत दुनिया में सबसे आगे है। यानी जुलाई से दिसंबर 2021 के बीच वैश्विक स्तर पर भारत ने ट्विटर पर सत्यापित पत्रकारों और मीडिया संस्थानों द्वारा पोस्ट की गई सामग्री को हटाने की कानूनी मांग सबसे ज्यादा की है।

How To Easily Search For Tweets By Date On Twitter

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट की हाल में जारी पारदर्शिता रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर खातों से जुड़ी जानकारी मांगने के मामले में भी भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे रहा। सारी दुनिया में ट्विटर से मांगी गई ऐसी जानकारी में भारत की हिस्सेदारी 19 फीसदी थी। रिपोर्ट के अनुसार जुलाई से दिसंबर 2021 के दौरान हर तरह के यूजर्स के कंटेंट पर रोक लगाने के आदेश जारी करने की कुल संख्या के मामले में भी भारत टॉप 5 देशों में शामिल रहा है।

Twitter takes 'partial' action on Indian govt's requests to block tweets on  Deep Sidhu, Khalistan

सबसे ज्यादा भारत, तुर्की, रूस और पाकिस्तान की तरफ से दर्ज कराई गईं आपत्तियां –

Twitter Report : ट्विटर ने बताया कि उसे भारत के राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से एक नाबालिग के निजता संबंधी मुद्दों को लेकर उससे जुड़ी सामग्री हटाने की कानूनी मांग हासिल हुई है।

हालांकि, कंपनी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उसका संदर्भ कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पिछले साल अगस्त में किए गए ट्वीट को लेकर माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक नाबालिग दलित लड़की के माता-पिता से अपनी मुलाकात की तस्वीर साझा की थी।

गुजरात में जहरीली शराब से मौत पर राहुल गांधी ने पूछा, गांधी-पटेल की धरती पर  इन माफिया को कौन सी ताकतें दे रहीं संरक्षण?

ट्विटर ने कहा, ‘भारतीय कानून के मुताबिक एक वरिष्ठ राजनेता द्वारा किए गए ट्वीट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था।’

Twitter Report : ट्विटर की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई-दिसंबर 2021 के दरम्यान दुनियाभर में वेरिफाइड पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के 349 ट्विटर अकाउंट पर मौजूद कंटेंट को हटाने की लीगल रिक्वेस्ट मिली। यह संख्या उससे पिछले छह महीनों यानी जनवरी से जून 2021 के दौरान मिली ऐसे ही लीगल रिक्वेस्ट के मुकाबले 103 प्रतिशत अधिक है।

15 years in, Twitter is ready to be more than just tweets | Engadget

ट्विटर की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बढ़ोतरी में सबसे बड़ा योगदान भारत, तुर्की, रूस और पाकिस्तान की तरफ से पेश कानूनी आपत्तियों का है। इस दौरान भारत ने 114, तुर्की ने 78, रूस ने 55 और पाकिस्तान 48 कानूनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं।

Twitter Report : इससे पहले जनवरी से जून 2021 के दौरान दायर कानूनी आपत्तियों के मामले में भी भारत ही इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहा था। उस दौरान ट्विटर को भारत से ऐसी 89 लीगल रिक्वेस्ट या डिमांड्स प्राप्त हुई थीं। ट्विटर के मुताबिक इन ‘कानूनी मांगों’ में कंटेंट हटाने के कोर्ट से मिले आदेश और सरकारी विभागों या अधिकारियों की तरफ से मिले निर्देश शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi में अभी नहीं लागू होगी नई आबकारी नीति, पुरानी व्यवस्था से ही बिकेगी शराब

 543 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CWG 2022 : कौन हैं संकेत सरगर जिन्होंने भारत को दिलाया पहला पदक? सिल्वर से खोला खाता

Sat Jul 30 , 2022
Spread the loveCWG 2022 : बर्मिंघम में हो रहे 22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों का खाता सिल्वर से खुला गया है। महाराष्ट्र के सांगली में सड़क किनारे चाय-पकोड़ा बेचेने वाले के बेटे संकेत सागर ने वेटलिफ्टिंग में 55 किलोग्राम भार-वर्ग में कमाल का प्रदर्शन किया। दुर्भाग्य से […]

You May Like