मार्केट में चल रहे हैं 500 रुपये के दो तरह के नोट, हो जाएं सावधान, RBI ने दी बड़ी जानकारी

Spread the love

अगर आपके पास में भी 500 रुपये का नोट (500 Rupees Note) है तो आरबीआई (RBI) की ओर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. केंद्र सरकार (Central Government) ने साल 2016 में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद में नोटों की कई तरह की खबरें देखने को मिली है. इसी बीच अब 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

786' सीरीज वाला 500 रुपए का नोट आपको दिला सकता है 2 लाख रुपए से ज्यादा, जानें कहां और कैसे उठाना है फायदा?| Zee Business Hindi

मार्केट में 2 तरह के हैं नोट

मार्केट में 2 तरह के 500 रुपये के नोट देखने को मिल रहे हैं और दोनों ही नोटों में मामूली सा अंतर है. इन दोनों में से एक तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस बारे में जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं कि कौन से नोट असली हैं-

वीडियो में क्या कहा गया है?

इस वीडियो में कहा जा रहा है कि एक तरह के नोट नकली हैं. इस वीडियो के बारे में पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसके बाद में इसकी सच्चाई सामने आई है. वीडियो में कहा जा रहा है कि आपको 500 रुपये का कोई भी ऐसा नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर जाती हो या फिर गांधी जी की तस्वीर के बहुत पास हो।

आखिर क्यों ATM से गायब हो रहे 2000 रुपये के नोट? RBI ने रिपोर्ट में बताई ये वजह - Why 2000 rupees currency not seen in Market know the reason RBI tutd - AajTak

दोनों तरह के नोट हैं मान्य

इस वीडियो के फैक्ट चेक के बाद में पता चला है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. मार्केट में चल रहे दोनों ही तरह के नोट मान्य है. आपके पास कोई भी नोट है तो बिल्कुल भी परेशान न हों. आरबीआई ने कहा है कि दोनों ही तरह के नोट मार्केट में चल रहे हैं।

वायरल मैसेज की सच्चाई का लगाएं पता

अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो बिल्कुल भी परेशान न हो. इस तरह के फर्जी मैसेज को किसी के साथ शेयर न करें. इसके अलावा आप भी किसी भी खबर का फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भी वीडियो भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें : किच्चा सुदीप की फिल्म ‘Kabzaa’ का दमदार ट्रेलर हुआ जारी, अमिताभ बच्चन ने किया शेयर

 270 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

WPL 2023 : 250 साल पुराना है महिला क्रिकेट का इतिहास, जानिए कब खेला गया था पहला रिकार्डेड मैच

Sun Mar 5 , 2023
Spread the loveBCCI की तरफ से आयोजित Women’s Premier League (WPL 2023) का पहला सीज़न शनिवार 4 मार्च से आरंभ हो चुका है। इस लीग सीज़न में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बताया जाता है कि महिला क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है। हालिया सालों की बात की […]

You May Like