Putin के युद्धविराम प्रस्ताव को यूक्रेन ने बताया एक सोची समझी “चाल”, प्रस्ताव किया खारिज

Spread the love

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार छह जनवरी की दोपहर से लेकर अगले 36 घंटों के लिए युद्धविराम की घोषणा की थी। पुतिन ने यह घोषणा रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के मुखिया पैट्रिआर्क किरिल के ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस पर युद्धविराम की अपील के बाद की।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस की ओर से 36 घंटों के संघर्ष विराम की घोषणा पर व्लादिमीर पुतिन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के हमलों से त्रस्त पुतिन सीज फायर के जरिए अपने लिए ऑक्सीजन की तलाश कर रहे हैं।

यूक्रेन ने युद्धविराम का प्रस्ताव ठुकराया

क्रेमलिन ने कहा कि रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख मॉस्को के पैट्रिआर्क किरिल द्वारा क्रिसमस पर शांति की मांग की थी जिसके बाद पुतिन ने शुक्रवार दोपहर से युद्धविराम का आदेश दिया था। वहीं, यूक्रेन ने रूस के ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस पर संघर्षविराम की पेशकश को ठुकराते हुए कहा है कि जब तक रूस मॉस्को की कब्जे वाली जमीन से अपनी हमलावर सेना वापस नहीं ले लेता है तब तक कोई युद्धविराम नहीं होगा।

पुतिन के किसी बात का जवाब देने में अनिच्छुक

प्रस्तावित युद्धविराम के बारे में व्हाइट हाउस के संवादाताओं ने जो बाइडेन से सवाल पूछा तो इसके जवाब में बाइडेन ने कहा, “मैं पुतिन की किसी भी बात का जवाब देने में अनिच्छुक हूं। लेकिन मुझे यह दिलचस्प लगा कि वह क्रिसमस और नए साल के मौके पर अस्पतालों, नर्सरी और चर्चों पर बमबारी करने को तैयार थे। मेरा मतलब है, मुझे लगता है कि वह कुछ ऑक्सीजन खोजने की कोशिश कर रहा है।”

यूक्रेन के लोगों के भविष्य की बिल्कुल भी चिंता नहीं

मीडिया ने इस युद्धविराम को लेकर वाशिंगटन में रूस के राजदूत अनातोली एंटोनोव ने दूतावास के फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “इसका मतलब यह है कि वाशिंगटन तब तक हमारे साथ युद्ध करने के लिए तैयार है जब तक आखिरी यूक्रेनी जिंदा है, अमेरिका को यूक्रेन के लोगों के भविष्य की बिल्कुल भी चिंता नहीं है।”

यूक्रेन को सैन्य मदद जारी

इसके अलावा ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने ट्विटर पर लिखा, “रूसी हमलों में 36 घंटों के विराम से शांति की संभावनाओं की तरफ बढ़ने की कोई गुंजाईश नहीं है।”

यह भी पढ़ें : Delhi Mayor elections : नारेबाजी, हाथापाई और हंगामें के कारण टल गया दिल्ली मेयर का चुनाव, अगली तारीख का इंतजार

 394 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुनील शेट्टी ने #BoycottBollywood ट्रेंड से मुक्ति दिलाने को CM योगी से लगाई गुहार, मुख्यमंत्री से कहा, 'हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते..'

Fri Jan 6 , 2023
Spread the loveउत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मायानगरी मुंबई के दौरे पर मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश में भविष्य में बनने वाली फिल्मी सिटी को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुंबई आए. इतना ही नहीं इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित को लेकर कई बिजनेसमैन […]

You May Like