Umesh Pal Killing : माफिया अतीक अहमद ने साबरमती जेल में रची थी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश?

Spread the love

बहुचर्चित उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सनसनीखेज तरीके से हत्या की साजिश के तार अहमदाबाद और बरेली जेल से जुड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश साबरमती जेल में रची गई. माफिया अतीक अहमद (Ateeq Ahmad) ने जेल में रहते हुए हत्या की साजिश रची. इसमें उसके करीबी गुर्गों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।

इन जेलों में रची गई थी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश, वाट्सएप काल के जरिए एक  दूसरे को करते थे संपर्क - Conspiracy of Umesh Pal murder case was hatched in  Ahemdabad

हत्याकांड की स्क्रिप्ट एक महीने पहले ही साबरमती जेल में रची गई. मोहम्मद गुलाम और मुस्लिम गुड्डू को सौंपी थी हत्या की जिम्मेदारी. हत्या की पूरी वारदात में पूर्वांचल के शूटरों की मुख्य भूमिका की बात सामने आ रही. हत्या की साजिश से पहले उमेश पाल को अपहरण कांड से पीछे हटने के लिए गुर्गों से धमकी दिलवाई गई. लेकिन उमेश पाल के पीछे नहीं हटने पर माफिया ने हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला।

Prayagraj Shootout: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह को बदमाशों ने मारी  गोली, इलाज के दौरान उमेश और गनर की मौत

साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद और बरेली जिला कारागार से उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ अपने करीबियों और गुर्गों से मोबाइल के जरिए लगातार बात करते रहते हैं। वे ज्यादातर वाट्सएप काल पर बात करते हैं, जिसे क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां इंटरसेप्ट नहीं कर पाती हैं

इसके अलावा प्रयागराज से पारिवारिक लोग और करीबी अक्सर जेल में मिलने भी जाते हैं। ऐसे में पुलिस इस एंगल पर तहकीकात कर रही है कि जेल से पूरा खेल हुआ है। एसटीएफ बरेली और साबरमती जेल जाकर अतीक और उसके भाई अशरफ की शूटआऊट में भूमिका के बारे में छानबीन कर रही है। पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद गुजरात की जेल में अतीक और यूपी की बरेली जेल में अशरफ अपने करीबियों से मिलते-जुलते और फोन पर बात करते रहते हैं।

Umesh pal murder case mafia atique ahmad scripter entire conspiracy in  gujarat sabarmati jail - Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद ने साबरमती  जेल में रची थी उमेश पाल हत्याकांड की

जेल अधिकारी लाख मना करें कि बैरक में मोबाइल नहीं इस्तेमाल होता है लेकिन सच ये है कि दोनों भाई नियमित तौर पर फोन के जरिये अपने गुर्गों से संपर्क में रहते हैं। पुलिस थानों में दर्ज मुकदमे भी इस बात की पुष्टि करते हैं।

प्रयागराज के करेली थाने में दिसंबर 2021 में अतीक के बेटे अली के खिलाफ जीशान ने धमकी देने और अपने पिता अतीक से फोन पर बात कराने का मुकदमा लिखाया था, जिसने पांच करोड़ रुपये रंगदारी देने के लिए कहा। इसके पहले देवरिया जेल में बंद रहने के दौरान भी अतीक के खिलाफ जैद ने धूमनगंज थाने में फोन पर धमकाने और बंधक बनाकर जेल ले जाकर पिटाई करने का केस दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें : History of February 26 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 448 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBI कर रही मनीष सिसोदिया से पूछताछ, AAP ने बनाया इवेंट, सड़कों पर उमड़े कार्यकर्ता, लागू हुई धारा-144

Sun Feb 26 , 2023
Spread the loveदिल्ली शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। कानून और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में धारा 144 लागू की है। बता दें कि मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने के लिए घर से निकलकर राजघाट पहुंचे। […]

You May Like