Umesh Pal Murder : 11 फरवरी को 9 लोग पहुंचे जेल, 13 दिन बाद उमेश पाल की हो गई हत्या, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

Spread the love

प्रयागराज (Prayagraj) में दिन दहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है. पुलिस के हाथ बरेली जेल (Bareilly Jail) की वो फुटेज मिली है, जिसमें असद (Asad), गुलाम (Ghulam), उस्मान (Usman) और गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) से मिलने जेल पहुंचे थे। जेल अंदर करीब दो घंटों तक मीटिंग चली थी। ये सीसीटीवी फुटेज (CCTV) 11 फरवरी का है, जो जेल के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। एसआईटी की जांच में उमेश पाल की हत्या साजिश साबित करने में ये वीडियो अहम कड़ी साबित होगा।

बरेली जेल में अशरफ से असद और बमबाज गुड्डू ने की थी सीक्रेट मीटिंग! सीसीटीवी  फुटेज आया सामने

बरेली जेल में ही रची गई उमेश पाल की हत्या की साजिश

पुलिस के मुताबिक अतीक अहमद के आदेश के बाद उमेश पाल की हत्या की पूरी साजिश बरेली जेल में ही रची गयी थी। अतीक अहमद का बेटा असद, गुलाम, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम के साथ बरेली जेल में चाचा अशरफ से मिलने गया था। इस जेल के अंदर ही अशरफ ने उमेश की हत्या का पूरा प्लान बनाया था। बता दें कि उमेश पाल के दो प्रयागराज में मार दिया गया था। इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें असद और गुड्डू मुस्लिम को चेहरा साफ दिख रहा था।

बड़ा खुलासा... G-20 समिट के दौरान उमेश पाल के मर्डर की थी प्लानिंग, ये थी  माफिया एंड कंपनी की साजिश - Umesh Pal murder case Ateeq Ahmed wanted to  kill Umesh during

इनमें से गुड्डू मुस्लिम को छोड़कर बाकी तीनों एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। बाकी शूटर अभी तक फरार हैं। एसटीएफ की जांच में अतीक अहमद के बेटे असद का आधार कार्ड पर्ची के साथ मिला था। दोपहर 1.22 बजे सात से आठ लोग जेल आए थे जो 3.14 बजे बाहर निकले। पौने दो घंटे जेल में बिताने के बाद वे चले गए। इससे पहले 26 सितंबर 2021 से 26 जून 2022 के बीच में नौ मुलाकातें कंप्यूटराइज्ड पर्ची से कराई गई थीं।

जेल प्रशासन की भूमिका पर सवाल

सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस की भूमिका की भी जांच हो रही है। जेल प्रशासन संदेह के घेरे में है। ये मुलाकात जेल के अधिकारियों की साठगांठ से हुई थी। मुलाक़ात जहां हुई वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नही लगे हुए थे। इस मुलाकात के 13 दिन बाद उमेश पाल की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें : Delhi : आज दूसरे दिन भी जंतर-मंतर पर जारी है पहलवानों का धरना, नेताओं का भी मांगा समर्थन, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

 241 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरु, 13 लाख से अधिक श्रद्धालु ने कराया पंजीकरण

Mon Apr 24 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की यात्रा शुरु हो गई है। अलकनंदा किनारे बैठे देवाधिदेव महादेव के दरवाजे भी भक्तों के लिए खुलने वाले हैं तो वहीं मंदाकिनी किनारे […]

You May Like