Umesh Pal Murder Case : दोषी साबित हुईं शाइस्ता तो होंगी पार्टी से निष्काषित- BSP सुप्रीमो, मायावती बोलीं- सपा का प्रोडक्ट है अतीक अहमद

Spread the love

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुई उमेश पाल की हत्या के मामले में एक तरफ जहां बसपा प्रमुख मायावती योगी सरकार पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी तरफ अतीक अहमद की पत्नी को लेकर बैठफुट पर हैं. दरअसल, अभी हाल ही में पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बसपा का दामन थामा था और इस हत्या में अतीक अहमद के परिवार का नाम आ रहा है।

आज BSP में शामिल होंगी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की पत्नी, प्रयागराज से लड़ सकती हैं मेयर का चुनाव - jailed mafia atiq ahmed wife to join bsp may contest mayoral election from prayagraj - Navbharat Times

आज मायावती ने ट्वीट कर साफ कहा कि, अगर इस घटना में अतीक का परिवार शामिल है तो उन पर कार्रवाई होगी। बताते चलें कि शाइस्ता ने इसी साल जनवरी में बीएसपी की सदस्यता ग्रहण की थी और ऐसा माना जा रहा था कि शाइस्ता को निगम चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है। बीएसपी ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। बकौल मायावती, किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है।

यह भी पढ़ें : History of February 27 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 415 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nagaland-Meghalaya में हो रहा भारी मतदान, मेघालय में 11 बजे तक 26.70%, नागालैंड में 35.76% पड़े वोट

Mon Feb 27 , 2023
Spread the loveनागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।नागालैंड में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है। मेघालय और नागालैंड में भारी मतदान देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक मेघालय में 26.70 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं […]

You May Like