Unemployment : तीन महीने के उच्च स्तर 7.8 फीसदी पर पहुंची भारत की बेरोजगारी दर

Spread the love

सेंटर फॉर मोनिटरिंग इंडियन इकोनाॅमी (CMIE) के मुताबिक मार्च के महीने में बेरोजगारी दर में तेजी से वृद्धि हुई है. मार्च महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.80% पर पहुंच गई है, बीते तीन महीने में यह सबसे ज्यादा है. फरवरी में बेरोजगारी दर 7.45% पर थी. CMIE ने बेरोजगारी दर के आंकड़ें शनिवार को जारी किए।

Rural Unemployment Jumps Pushing Overall Jobless Rate To 7.8% In June

CMIE के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में शहरी बेरोजगारी दर पिछले महीने के 7.93% से बढ़कर 8.51% पर पहुंच गई है। जबकि, ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.23% से बढ़कर 7.47% पर पहुंच गई है। मुंबई बेस्ड CMIE के आंकड़ों पर इकोनॉमिस्ट्स और पॉलिसीमेकर्स पैनी नजर रखते हैं, क्योंकि सरकार अपने मंथली आंकड़े जारी नहीं करती है।

In India, Which State Has The Highest And Lowest Unemployment Rate? How Does This Affect The Economy, And What Are The Reasons? 2022

मार्च महीने में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में रही

CMIE के आंकड़ों के अनुसार, मार्च महीने में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.8% रही। यह देश भर में सबसे कम बेरोजगारी दर है। इस महीने में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में 26.8% की रही।

कैसे तय होती है बेरोजगारी दर?

मार्च में बेरोजगारी दर 7.8% रहने का मतलब यह है कि काम करने को तैयार हर 1000 वर्कर में से 78 को काम नहीं मिल पाया। CMIE हर महीने 15 से अधिक उम्र के लोगों का घर-घर जाकर सर्वे करता है और उनसे रोजगार की स्थिति की जानकारी लेता है। इसके बाद जो परिणाम मिलते हैं, उनसे रिपोर्ट तैयार की जाती है।

यह भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस Akansha Dubey का नया CCTV फुटेज आया सामने, बार में झूमती-नाचती दिखीं फिर अगले दिन दी जान?

 265 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP ने शुरू की 'Congress Files' सीरीज, पहले एपिसोड में कांग्रेस राज में हुए 4.82 लाख करोड़ के घोटालों का जिक्र

Sun Apr 2 , 2023
Spread the loveभारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर हमला बोला है। उसने कांग्रेस फाइल्स के नाम से एक सीरीज शुरू की है, जिसके पहले एपिसोड में कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का जिक्र है। बीजेपी ने ‘कांग्रेस […]

You May Like