Union Budget 2023 : अमृत काल के पहले बजट में म‍िलेट्स या मोटे अनाज उत्‍पादन के लिए बड़ी घोषणा, बनेगा मिलेट्स इंस्‍टीट्यूट

Spread the love

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बजट 2023-24 पेश कर रही हैं। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। वित्तमंत्री ने इसे अमृत काल का पहला बजट कहा है। वित्त मंत्री ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 1 साल की अवधि बढ़ाई गई है। अब गरीब परिवार 1 साल तक फ्री अनाज का लाभ उठा सकेंगे। वहीं किसानों के लिए भी खास ऐलान किए गए हैं।

Image

भारत सरकार की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 में मोटे अनाजों के उत्‍पादन को लेकर बड़ी घोषणा की है. सीतारमण ने मोटे अनाजों के सबसे बड़े उत्‍पादक देश भारत में मिलेट्स यानि मोटे अनाजों के उत्‍पादन को बढ़ावा देने और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आपूर्ति के लिए इंस्‍टीट्यूट्स ऑफ मिलेट्स का गठन करने का ऐलान किया है।

Image

वित्‍त मंत्री ने कृषि क्षेत्र के तहत कृषि ऋण के लक्ष्‍य को इस बार बढ़ाने का ऐलान किया है। डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा. भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में समर्थन दिया जाएगा।

कृषि को युवाओं से जोड़ने की तैयारी

भारत के युवाओं को कृषि की तरफ मोड़ने और खेती से जोड़ने के लिए भारत सरकार ने इस बार नए कोष की स्‍थापना करने का ऐलान किया है. वित्‍त मंत्री के अनुसार युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए एक कृषि त्वरक कोष स्थापित किया जाएगा. कृषि क्षेत्र में मानव संसाधन को ट्रेंड करके लगाने के लिए भी सरकार काम करेगी।

यह भी पढ़ें : History of February 1st : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 255 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Education Budget में आदिवासियों हेतु विशेष स्कूल के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान, खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी

Wed Feb 1 , 2023
Spread the loveदेश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का 75वां बजट पेश किया। ये 5वीं बार है, जब निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री के तौर पर देश का बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने इस बजट को अगले साल यानी 2024 का ब्लू प्रिंट करार दिया है, आपको बता दें […]

You May Like