UP : प्रदेश के तमाम बस अड्डों का नाम होगा शहीदों के नाम, लखनऊ में आलमबाग अब कहलाएगा वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन

Spread the love

कुछ दिनों पहले योगी सरकार ने गोरखपुर जिले में नगरपालिका परिषद मुंडेरा बाजार (Mundera Baazar) का नाम बदला था। इसे चौरी-चौरा (Chauri-Chaura) नाम दिया गया था। देवरिया जिले का तेलिया अफगान (Telia Afghan) गांव का नाम भी बदला था और इसे तेलिया शुक्ला (Telia Shukla) नाम दिया  गया था। और अब देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को सम्मान देने के लिए प्रदेश के बस अड्डों का नाम बदलकर शहीदों का नाम दिया जायेगा।

इस विषय पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश के जिस जिले स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जो भी शहीद हुआ है, उस जिले के बस स्टेशन का नाम उसी के नाम पर रखा जाएगा. जिलाधिकारियों से शहीदों की सूची तैयार करने को कहा गया है. लखनऊ के चारों बस स्टेशनों  के नाम शहीदों के नाम पर तय कर लिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी जल्द ही बस अड्डों का नाम बदलने की तैयारी हो रही है. इन बस अड्डों के नाम अब स्वंतत्रता सेनानियों के नाम से रखे जाएंगे. जिसके तहत लखनऊ का चारबाग बस अड्डा (Charbagh Bus Stand) आने वाले दिनों में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil) और कैसरबाग बस अड्डा बेगम हजरत महल (Begum Hazrat Mahal) के नाम से जाना जाएगा. इसी तरह आलमबाग बस अड्डा (Alambagh Bus Stand) वीरांगना ऊदा देवी और अवध बस अड्डा ठाकुर रौशन सिंह के नाम से पहचाना जाएगा।

ये सिलसिला सिर्फ लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश के तमाम बस अड्डों के लिए चलेगा. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई बस अड्डों के नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों के नाम से जाने जाएंगे. लखनऊ के इन 4 बस अड्डों का नाम बदलने के लिए डीएम की अध्यक्षता में बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट परिवहन निगम को भेज दी है. अब इस रिपोर्ट को शासन में भेजा जाएगा जिसके बाद बस अड्डे के नामकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।

स्वतंत्रता सैनानियों के नाम पर होगा नाम

परिवहन विभाग ने अक्टूबर में ये फैसला लिया था कि प्रदेश के सभी बस अड्डों के नाम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किया जाएगा. इसके बाद 15 अक्टूबर को प्रमुख सचिव परिवहन ने इसे लेकर पत्र लिखा था. 25 नवंबर को लखनऊ में डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ने इसे लेकर बैठक की और लखनऊ के 4 बस अड्डों का नामकरण करने की संस्तुति की. असल में सरकार की मंशा है कि लोग और भावी पीढ़ियां इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास और उनकी कुर्बानी को जाने. उन्हें पता चले कि देश की आजादी के लिए किस तरह इन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।

जिला प्रशासन को मिली रिपोर्ट

परिवहन निगम के लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि लखनऊ के बस अड्डे को लेकर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मिल गई है. इस क्षेत्र के अधीन अन्य जिलों की रिपोर्ट भी जल्द ही आ जाएगी. इसके बाद यह सभी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएंगी. बस अड्डों का नामकरण करने के लिए अंतिम निर्णय शासन स्तर से लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : History of December 5 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 271 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi MCD के मेयर और डिप्टी मेयर का कल होगा चुनाव, पूरी कर ली गईं हैं तैयारियां

Thu Jan 5 , 2023
Spread the loveदिल्ली एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव 6 जनवरी को सिविक सेंटर में होगा। एमसीडी के मेयर चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार को एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई […]

You May Like