UP Board ने बनाया रिकॉर्ड! 30 साल में पहली बार न पेपरलीक न पुनर्परीक्षा

Spread the love

यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं यानी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शनिवार को नकलविहीन तरीके से संपन्न हो गई. ऐसा पिछले 30 सालों में पहली बार हुआ है कि सामूहिक नकल व पेपर लीक कोई मामला सामने नहीं आया है. इसी वजह से इस साल बोर्ड को किसी भी कक्षा की कोई भी परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं करनी पड़ेगी।

UP Board Class 10th- 12th exam from 24 March know about guidelines - UP  Board 2022: दो दिन बाद से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, एग्जाम हॉल  में जाने से पहले छात्र

योगी के कड़े निर्देश और अधिकारियों की मुस्तैदी के कारण यह मुमकिन हो सका है। पेपरलीक न हो इसलिए अधिकारियों ने देर रात तक छापेमारी करते रहे हैं। बोर्ड और शासन ने अफसरों को कड़े निर्देश दिए थे। बोर्ड परीक्षा के दौरान कई मुन्ना भाई भी पकड़े गए हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है। बोर्ड ने कॉपियां चेक करने के लिए राज्य में सेंटर भी चुन लिए हैं। साथ ही जल्द ही बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख का भी ऐलान करेगी।

पहली बार इतना सेफ रखा गया पेपर 

पहली बार क्वेचन पेपर को 4 लेयर वाले एक सील लिफाफे में रखा गया था, जिस कारण पेपर लीक होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। इतनी कड़ी निगरानी के कारण हाई स्कूल और इंटर के 5885745 रजिस्टर्ड छात्रों में से 431571 छात्रों ने एग्जाम छोड़ दिए। सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने शनिवार को मीडिया को जानकारी दी। बोर्ड की सख्ती के कारण  133 सॉल्वर पकडे़ गए हैं इन सभी को जेल भेजा जा चुका है।

UP Board Exam 2023: विद्यालयों की जियो टैगिंग जारी, बोर्ड जल्द कर सकता है  परीक्षा की तारीखों की घोषणा- The Vocal News Hindi

कब आएंगे रिजल्ट?

परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार हैं बता दें कि बोर्ड ने रिजल्ट की तैयारी भी शुरू कर दी है। कॉपियों का मूल्यांकन 18 मार्च से बोर्ड शुरू कर देगा। इसके लिए बोर्ड ने 257 केंद्रों को चुना है। कॉपी जांचने से पहले परीक्षकों एवं उपप्रधान परीक्षकों को ऑडियो एवं वीडियो के जरिए क्षेत्रीय कार्यालय में ट्रेनिंग कराई जाएगी। बता दें कि यह पहली बार है जब इस तरह की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीख की घोषणा करेगा।

यह भी पढ़ें : ‘एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा’, ममता बनर्जी, केजरीवाल और अखिलेश समेत 9 विपक्षी नेताओं की PM Modi को चिट्ठी

 405 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Colorado : महिला ने 13 साल के नाबालिग लड़के को बनाया अपनी हवस का शिकार, लेकिन नहीं होगी जेल

Sun Mar 5 , 2023
Spread the loveइस दुनिया में कब क्या हो जाए यह कोई नहीं बता सकता। जी हां वर्तमान में अनैतिक संबंध के कारण हत्या, आत्महत्या, विवाहेतर संबंध के कारण हत्या, दोस्ती के जरिए दुष्कर्म और फिर सोशल मीडिया के जरिए शादी के कई मामले सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं […]

You May Like