UP Budget Session : बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा, लगे गो-बैक के नारे

Spread the love

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सदन पहुंच चुके हैं। इस दौरान सीएम योगी ने बजट के बारे में प्रेसवार्ता की। साथ ही अखिलेश यादव ने भी सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में जानकारी दी।

यूपी विधानमंडल बजट सत्र की शुरुआत में विपक्ष के हंगामे, नारेबाजी और शोर शराबे के बीच राज्‍यपाल का अभिभाषण चल रहा है। सदन में समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के सदस्‍यों ने बेल में जाकर हंगामा किया है। विपक्ष के सदस्‍यों ने अभिभाषण के दौरान ‘राज्‍यपाल गो बैक’ के नारे भी लगाए। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हाथ में जातीय जनगणना से जुड़ी तख्ती लेकर राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया।

मुद्दों पर चर्चा करना सरकार का कामः सीएम

सीएम योगी ने कहा कि बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू हो रहा है। राज्य के 25 करोड़ लोगों के लिए बजट 22 फरवरी को पेश किया जाएगा। इसके बाद इस पर चर्चा होगी। सीएम ने कहा कि विधानसभा में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा कराना सरकार का काम है।

सत्र 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा। जरूरत पड़ी तो शनिवार को भी चर्चा होगी। मैं विपक्ष से विधानसभा को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने की अपील करता हूं।

प्रदेश में किसान बेहाल हैंः अखिलेश यादव

वहीं सपा प्रमुख और सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों को लूटा और तबाह कर दिया। खेती पर ध्यान नहीं दिया, सिंचाई, खाद और कीटनाशक के लिए मंडी नहीं लगाई गईं। यह एक झूठी सरकार है जो कहती है कि वे मंडियों के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देंगे। अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या उन्होंने यूपी में एक भी मंडी बनाई?

कानपुर की घटना सरकार, प्रशासन-बुल्डोजर के कारण हुईः अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एएनआई को ब ताया कि यूपी में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हाल ही में एक मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। अखिलेश ने कहा कि यह सब राज्य सरकार, प्रशासन और बुलडोजर के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि आप इस उम्मीद में बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं कि निवेश आएगा। आप लोगों को सिर्फ सपने दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : History of February 20 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 259 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Karnataka के हासन में हैवानियत की हद, iPhone की सनक में डिलीवरी बॉय की हत्या कर पेट्रोल से जलाया

Mon Feb 20 , 2023
Spread the loveकर्नाटक के हासन जिले के अरसीकेरे शहर में आईफोन के लिए एक डिलीवरी ब्वॉय की बेरहमी से हत्या करने के मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के बाद आरोपी ने चार दिन तक शव को बाथरूम में रखा. पुलिस ने सीटीवीटी […]

You May Like