UP : पद्मावत एक्सप्रेस में कारोबारी को पीटा, दाढ़ी खींचने व धार्मिक नारे लगवाने का आरोप, वीडियो वायरल

Spread the love

दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस (Padmavat Express) में एक मुस्लिम शख्स से पिटाई (Muslim man beaten in train) का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीड़ित शख्स का आरोप है कि चोरी के शक में कुछ लोगों ने उसके साथ पिटाई की है। इसके साथ ही उसने आरोप लगाया है कि उससे ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाने को कहा गया। हालांकि, उसने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद लोगों ने उसे और पीटा।शुक्रवार रात पीड़ित ने जीआरपी ने थाने में तहरीर दी है।

ये तस्वीर शुक्रवार रात की है। पीड़ित ने AIMIM के महानगर अध्यक्ष हाजी वकी रशीद के साथ जाकर GRP थाने पर तहरीर दी है।

कटघर के पीरजादा निवासी आसिम हुसैन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह दिल्ली से मुरादाबाद के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी कि कुछ लोग बोगी में घुस आए। उन्होंने आसिम हसैन को घेर लिया और भक्का-मुक्की कर कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे। मारपीट की।

मुरादाबाद आउटर पर उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया। कारोबारी का कहना है कि वह फटे कपड़ों में पड़े थे, उनके एक परिचित ने अपने कपड़े दिए। शुक्रवार रात कारोबारी परिजनों और परिचितों के साथ जीआरपी थाने पहुंचे और तहरीर दी। सीओ जीआरपी देवी दयाल ने बताया कि पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपी बरेली से पकड़े

ट्रेन में कारोबारी के साथ हुई मारपीट का कुछ यात्रियों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो को ट्वीट कर दिया गया था। ट्वीट में जीआरपी को टैग किया गया था। हरकत में आई जीआरपी ने बरेली में दो आरोपी पकड़ लिए।

पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम सतीश कुमार निवासी रायबरेली और प्रतापगढ़ निवासी सूरज बताए। सीओ जीआरपी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार शाम तक कोई तहरीर नहीं मिलने पर दोनों आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें : पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन

 358 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रपति Droupadi Murmu के पैर छूने की कोशिश करने वाली राजस्थान की इंजीनियर हुई सस्पेंड

Sat Jan 14 , 2023
Spread the loveराजस्थान सरकार की एक इंजीनियर को चार जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और उनके पैर छूने की कोशिश करने के मामले में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के […]

You May Like