UP ByPolls : दोपहर 1 बजे तक मैनपुरी में 32%, खतौली में 33% तो रामपुर में सिर्फ 19% पड़े वोट

Spread the love

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है। सुबह पारा 10 से 12 ड‍िग्री के बीच होने की वजह से मतदान केन्‍द्रों पर सन्‍नाटा पसरा रहा लेक‍िन जैसे ही धूप चढ़ी वोटोरों की भीड़ उमड़ पड़ी। मैनपुरी लोकसभा सीट पर ड‍िंपल यादव की भाजपा के रघुराज शाक्‍य से टक्‍कर है। रामपुर विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां भी सपा और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला है। मैनपुरी और रामपुर सीट पर सपा की प्रत‍िष्‍ठा दांव पर लगी है। वहीं कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतार रहे हैं और न ही किसी को समर्थन की घोषणा की।

दोपहर 1 बजे तक जसवंतनगर विधानसभा में सबसे ज्यादा 32.58 फीसदी वोटिंग

मैनपुरी लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 31.60  प्रतिशत हुआ मतदान। मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र में 30.10, भोगांव विधानसभा क्षेत्र में 30.01, किशनी विधानसभा क्षेत्र में 31.50, करहल विधानसभा क्षेत्र में 32.8 और जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में 32.58 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदाताओं को भ्रमित करने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने रामपुर में पुलिस पर सपा के मतदाताओं को गलत जानकारी देकर भ्रमित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुलिस बिना वोट डाले वापस भेज दे रही है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : UP विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन पेश हुआ 3376954.67 लाख रुपये का अनुपूरक बजट

 255 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Iran : हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच नैतिकता पुलिस की सभी इकाइयां हुई भंग, हिजाब कानून में भी हो सकता है बदलाव

Mon Dec 5 , 2022
Spread the loveईरान में पिछले दो महीने से अधिक समय से चल रहे हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बाद सरकार ने क्रूर नैतिकता पुलिस को भंग करने का ऐलान किया है। ईरान के समाचार चैनल ने अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जाफर मोंटाजेरी के हवाले से रविवार को कहा कि नैतिकता […]

You May Like