UP : सीएम योगी ने कहा प्रदेश में रह गई सिर्फ 2 फीसदी बेरोजगारी दर, जयंत चौधरी ने कसा तंज

Spread the love

उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) पर बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर रहता है। वहीं सरकार लगातार रोजगार देने की बात कह अपनी पीठ थपथपाती है। अब सीएम योगी (CM yogi Adityanath) ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियां मानती हैं कि यूपी में बेरोजगारी दर 19 फीसदी से घटकर लगभग 2 फीसदी रह गई है। इस पर RLD नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने तंज कसते हुए कहा है कि क्यों झूठ बोल उत्तर प्रदेश की छवि बिगाड़ रहे हैं साहब?

Image

बेरोजगारी पर क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने 18 दिसंबर को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा चयनित 1395 प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि 2017 से पहले हुई भर्तियों में इस तरह का भ्रष्टाचार होता था कि भर्ती निकलते ही ‘महाभारत के सभी रिश्ते’ वसूली के लिए निकल पड़ते थे। सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने इस दौरान यह भी बताया है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर लगभग 2 फीसदी रह गई।

योगी ने कहा कि आज भर्ती में कोई भाई-भतीजावाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं कर सकता। किसी भी सरकार का दायित्व बनता है कि ईमानदारी से प्रक्रिया को बढ़ाकर चयन में सुयोग्यतम पात्र अभ्यर्थियों को मौका मिल सके। भर्ती की हर प्रक्रिया को मिशन रोजगार के तहत बढ़ाया। उसी का परिणाम है कि जिस प्रदेश में वर्षों तक नियुक्ति नहीं हो पाती थी, वहां साढ़े 5 वर्ष में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने में सफलता हासिल की गई।

दी सीख ट्रांसफर पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ें

सीएम ने नवचयनितों को सीख दी कि ट्रांसफर-पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ना। छह महीने-साल भर में तमाम बहाने बनने लगते हैं। पिछड़े जनपद में कौन जाएगा, यदि वह पिछड़े ही रह गए तो यूपी कैसे बढ़ेगा। प्रदेश बढ़ेगा तो हर प्रदेशवासी के प्रति सम्मान का भाव जागृत होगा।

यह भी पढ़ें : मई या जून 2023 तक वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू करेगा रेलवे, 50 और 60 के दशक में डिजाइन ट्रेन का लेगी स्थान : Ashwini Vaishnaw

 329 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए Twitter ने बढ़ाई मुश्किल, अपने प्लेटफॉर्म पर लिंक लगाने से किया बैन

Mon Dec 19 , 2022
Spread the loveअपने प्लेटफॉर्म पर दूसरे सोशल मीडिया कंपनियों को सेंसर करते हुए एलन मस्क (Eon Musk) के स्वामित्व वाले ट्विटर (Twitter) ने घोषणा की कि अब वह यूजर्स को फेसबुक (facebook),  इंस्टाग्राम (instagram), मास्टोडॉन (Mastodon), ट्रूथ सोशल, ट्राइबल, नॉस्ट्र और दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी का प्रचार करने की […]

You May Like