UP : नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें आपके जिले में कब होगी वोटिंग

Spread the love

यूपी में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान रविवार शाम को हो गया। प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को मतदान होगा। दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार शाम आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 762 में से 760 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम जारी किया। इसके साथ ही प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई।

यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें आपके जिले में कब होगी वोटिंग -  up nikay chunav 2023 election commission announce nagar nikay chunav  municipal elections date lclp - AajTak

पहले चरण के नामांकन 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक किए जाएंगे. 20 अप्रैल को नामांकन वापसी की तारीख है, तो वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक किए जाएंगे. नामांकन वापसी की तारीख 27 अप्रैल होगी. नगर निगम के चुनाव ईवीएम मशीन तो वहीं नगर पंचायतों के चुनाव बैलेट पेपर से किए जाएंगे। इस बार 4.32 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। इससे पहले साल 2017 में हुए चुनाव में 3.35 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला था।

Up :मनोज कुमार ने दिए निर्देश, अपराधियों की जमानत निरस्त कराएं, अति  संवेदनशील केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी - State Election Commissioner Manoj  Kumar Gave Instructions ...

साल 2017 में नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई थी. बीजेपी ने 16 में से 14 नगर निगमों पर कब्जा कर लिया था. इसके अलावा 1300 में से 597 पार्षद बीजेपी के थे।

up nikay chunav

प्रथम चरण में होंगे चुनाव

प्रथम चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, कंगाल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, भर्ती, जालौर, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी चंदौल, जौनपुर जिलों में चुनाव होंगे।

द्वितीय चरण में इन मंडलों में होंगे चुनाव

द्वितीय चरण में मेरठ, हापुर, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर जिलों में चुनाव होंगे. इस बार आगरा में मेयर की सीट अनुसूचित जाति महिला के खाते में गई है।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष आगरा मंडल

अछनेरा- अनुसूचित जाति एत्मादपुर- पिछड़ा वर्ग टूंडला (फिरोजाबाद) -अनारक्षित मैनपुरी -महिला शमशाबाद- पिछड़ा वर्ग सिरसागंज -अनारक्षित शिकोहाबाद – महिला फतेहपुर सीकरी – पिछड़ा वर्ग महिला कोसीकलां ( मथुरा) – अनारक्षित बाह – अनारक्षित

आगरा नगर पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की सूची

पिनाहट – अनुसूचित जाति महिलाजगनेर – अनारक्षित फतेहाबाद – महिला किरावली -पिछड़ा वर्ग महिला खेरागढ़ – अनारक्षित स्वामीबाग- अनारक्षित

यह भी पढ़ें : History of april 10 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 623 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dalai Lama ने सार्वजनिक मंच पर बच्चे के चूमे होंठ और बोले.., लोगों ने कहा शर्मनाक! अब मांगी माफी

Mon Apr 10 , 2023
Spread the loveदुनियाभर में प्रसिद्ध तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा के एक वीडियो को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल दलाई लामा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक बच्चे को होठों पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में होठों पर […]

You May Like