UP : मैनपुरी के घिरौर थाने में तैनात सिपाही की उत्तराखंड में मिली लाश, कई दिनों से था लापता

Spread the love

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर में तैनात सिपाही की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। यूपी पुलिस का यह सिपाही रवि बीते 22 नवंबर को गायब हो गया जिसको लेकर थाना घिरोर पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन पता नहीं लग सकी। उसके बाद 27 नवंबर को सिपाही रवि का शव उत्तराखंड में पेड़ पर लटका मिला। जानकारी के मुताबिक प्रेम-प्रसंग को इस घटना की एक वजह माना जा रहा है।


मृतक रवि तोमर ने एक वर्ष पूर्व कस्बा निवासी अमन मंसूरी से पेंशन प्रो यूपी 84 नंबर की बाइक खरीदी थी लेकिन उसको अपने नाम नही कराया था। मृतक के शव के पास ही बाइक मिलने से उत्तराखंड की पुलिस ने जनपद मैनपुरी में अधिकारियों से संपर्क किया जिसके चलते लापता सिपाही की मौत की जानकारी हो सकी।

सिपाही की रहस्यमय मौत कई सवाल खड़े कर रही है। मृतक सिपाही रवि तोमर ने यदि आत्महत्या की, तो इतनी दूर जाकर क्यों? यदि हत्या की गई तो इतनी दूर आखिर कैसे पहुंचा।

यह भी पता चला है कि मृतक रवि तोमर का सहकर्मी महिला सिपाही से प्रेम संबंध थे जिसको लेकर महिला सिपाही व उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था विगत 22 नवंबर की रात्रि को भी महिला सिपाही और उसके पति के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद महिला सिपाही ने दवाओं की ओवरडोज ले ली हालत बिगड़ने पर सैफई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और महिला सिपाही के पति को थाना घिरोर पुलिस ने रात भर थाना में अपनी हिरासत में भी रखा। बाद में छोड़ दिया गया।

पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए उत्तराखंड जा चुकी है। लेकिन इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है। फिलहाल हत्या या आत्महत्या की गुत्थी उलझी हुई नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : History of December 1st : विश्व एड्स दिवस के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 531 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gujarat Elections 2022 : 19 जिलों के कुल 89 सीटों पर सुबह 11 बजे तक हुआ 18.95% मतदान, गोपाल इटालिया ने लगाया स्लो वोटिंग कराने का आरोप

Thu Dec 1 , 2022
Spread the loveगुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले चरण (First Phase) के लिए मतदान (Voting) आठ बजे से जारी है। इस चरण में 19 जिलों के कुल 89 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में अपना वोट डाला। […]

You May Like