UP : प्रयागराज में गोद ली बच्ची से दंपत्ति ने किया डिजिटल रेप, प्राइवेट पार्ट में मिले चोट के निशान और लकड़ी के टुकड़े, अस्पताल में हुआ खुलासा

Spread the love

यूपी के प्रयागराज में 11 साल की एक बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। उसे एक शिक्षक ने गोद लिया लेकिन बच्ची की अच्छी परवरिश करने की बजाय पत्नी के साथ मिलकर अमानवीय व्यवहार करता था। उसके साथ डिजिटल रेप किया। गरम प्रेस और पलटे से जला दिया। दांत काटा और जमकर पीटा भी गया। शनिवार को शिक्षक की पत्नी जब कैंट अस्पताल में बच्ची का इलाज कराने पहुंची तो मासूम ने डॉक्टर से हैवानियत की पूरी कहानी बयां कर दी। डॉक्टर की सतर्कता से धूमनगंज पुलिस ने आरोपी शिक्षक और उसकी पत्नी को पकड़ लिया। पुलिस इनके खिलाफ डिजिटल रेप, पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड प्रोटेक्शन समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से पटना का रहने वाला आरोपी दंपति प्रयागराज के प्रीतम नगर मोहल्ले में एक अपॉर्टमेंट में रहता है।prayagraj Couple arrested for torturing adopted daughter । गोद ली बेटी के प्राइवेट  पार्ट में मिले थे लकड़ी के टुकड़े, डिजिटल रेप में दंपति गिरफ्तार - India TV  Hindi

बच्ची के प्राइवेट पार्ट में मिले थे लकड़ी के टुकड़े

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि दंपति का कोई बच्चा नहीं था। पिछले ही साल दंपति ने लखनऊ के एक अनाथालय से 10 साल की बच्ची को गोद लिया था। लेकिन उन्होंने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बच्ची के हाथ में फ्रैक्चर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान डॉक्टरों को न केवल उसके शरीर पर यातना के निशान मिले, बल्कि उसके गुप्तांग से लकड़ी के टुकड़े भी मिले। धूमनगंज के एसएचओ राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

गोद ली गयी 10 साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप, की बर्बरता की हदें पार

चोटें देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने पहले डॉक्टर सिद्धार्थ पांडे को फोन किया और बताया था कि 11 साल की बच्ची को भाई-बहन के झगड़े में मामूली चोटें आई हैं। अगली सुबह, वह लड़की के साथ अस्पताल गई तो चोटें देखकर डॉक्टर हैरान रह गए। डॉ पांडे ने कहा, एक्स-रे में उसके शरीर पर कई पुरानी और नई चोटें सामने आईं, जिसमें उसके निजी अंग भी शामिल थे। इसके बाद, एक महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा उसकी जांच की गई, जिसमें उसके निजी अंगों में लकड़ी के टुकड़े पाए गए। लड़की के हाथ में फ्रैक्चर भी थे। चोटों को देखते हुए हमने पुलिस को सूचित किया। बच्ची ने खुलासा किया कि महिला उसे भूखा रखती थी और एक महीने में 14-14 दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था।

यह भी पढ़ें : क्या होता है Digital Rape? ग्रेटर नोएडा के एक प्ले स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ हुआ डिजिटल रेप

यह भी पढ़ें : Bihar : शर्मनाक! पटना जंक्शन के टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, एजेंसी हुई ब्लैक लिस्ट, कान्ट्रैक्ट रद्द

 285 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi : रामलीला मैदान में आज फिर किसान महापंचायत, 2000 जवान तैनात, जानें किन मांगो को लेकर राजधानी पहुंचे हैं अन्नदाता

Mon Mar 20 , 2023
Spread the loveसंयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बैनर तले 3 साल बाद आज दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों किसान फिर जुटे हैं। किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी जो कि दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलेगी। इस महापंचायत के लिए 11 राज्यों […]

You May Like