UP GIS-2023 : ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने आज विदेश जायेंगे योगी सरकार के कई मंत्री, 6 लाख से ज्यादा रोजगार होंगे सृजित

Spread the love

उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश को लेकर योगी सरकार बेहद गंभीर है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई मंत्री आज विदेश दौरे पर रवाना होंगे। यूपी के मंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे।

यूपी के कई मंत्री आज से विदेश दौरे पर रवाना होंगे। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह कनाडा जाएंगे, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ब्रिटेन रवाना होंगे, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आज अमेरिका रवाना होंगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी विदेश जाएंगे। इसके साथ ही सीएम योगी के चारों सलाहकार भी विदेश यात्रा पर जाएंगे। अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाले GIS-2023 के तहत निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। समिट के लिए अब तक 379 निवेशक 1.62 लाख करोड़ से अधिक का निवेश कर चुके हैं। प्रदेश सरकार के मुताबिक इससे छह लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

इन देशों का करेंगे दौरा

कार्यक्रम के मुताबिक पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह कनाडा जाएंगे, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ब्रिटेन रवाना होंगे, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आज अमेरिका रवाना होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी विदेश दौरे के रवाना होंगे. इसके साथ ही सीएम योगी के चारों सलाहकार अवनीश अवस्थी, केवी राजू, डीपी सिंह और जीए सिंह भी विदेश यात्रा पर जाएंगे।

सिद्धार्थनाथ सिंह को पुराने अनुभव के कारण किया शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश जाने वाली टीम में अनुभवी और पेशेवर लोगों को शामिल करने पर जोर दिया है. सिद्धार्थनाथ सिंह को विदेशों के राजनयिकों, उद्यमियों और निर्देशकों से बात करने का अच्छा अनुभव रहा है. एमएसएमई मंत्री रहते हुए उन्होंने कई विदेशी निवेशकों से वार्ता कर यूपी में निवेश के लिए यहां की नीतियों के बारे में बताया था. इसी तरह खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन जाएंगे।

 276 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Weightlifting World Championships : कलाई में चोट के बावजूद मीराबाई चानू ने उठाया 200 KG वजन, रजत पदक किया अपने नाम

Wed Dec 7 , 2022
Spread the loveभारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कलाई की चोट के बावजूद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में कुल 200 किलोग्राम भार उठाया। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चानू ने 49 किग्रा वर्ग में स्नैच में 87 किग्रा और ‘क्लीन […]

You May Like