UP Nikay Results 2023: आजम खान का किला ध्वस्त, BJP कमल खिलाने में रही कामयाब

Spread the love

UP Nikay Results 2023: राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने आजम खां का सियासी खेल पूरी तरह से खत्म कर दिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में रामपुर की स्वार टांडा सीट से अपना दल के शफीक अंसारी की जीत हो गई है। बीजेपी गठबंधन से अपना दल के शफीक अंसारी ने समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौहान को 9734 वोट के अंतर से हरा दिया है। इस चुनाव में अपना दल के शफीक को 67434 वोट मिले और अनुराधा को 57710 वोट हासिल हुए। इसी जीत के साथ भाजपा गठबंधन ने आजम खान का मजबूत किला ध्वस्त कर दिया है।

BJP exerts strength to win Azam khan Rampur now CM Yogi-Deputy CM will  reach in the campaign - आजम के रामपुर को जीतने के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत,  अब सीएम योगी-डिप्टी

बता दे कि अपने बेटे की सीट को बचाने के लिए आजम खान की ओर से खेला गया हिंदू कार्ड भी उपचुनाव में विफल साबित हुआ। स्वार की जनता ने आजम परिवार को छोड़ इस बार अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) पार्टी को जिताया है। दरअसल, अनुप्रिया केंद्र की मोदी सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं। बीजेपी से गठबंधन के बाद स्वार सीट अपना दल (S) के हिस्से में आई थी। इस सीट पर फतह हासिल करके आजम के आखिरी किले को भी ढहा दिया गया है।

दरअसल,15 साल पहले 29 जनवरी 2008 को छजलैट पुलिस ने पूर्व मंत्री आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था। तब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। इस हंगामे में आजम के बेटे अब्दुल्ला समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने इस मामले में हंगामा करने वाले सभी लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया था। मामले में अब्दुल्ला को दो साल की सजा हुई, ऐसे में उनकी विधायकी भी हाथ से फिसल गई। जिसके बाद उन्हें यूपी विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था और चुनाव आयोग ने उनकी सीट को रिक्त घोषित कर उपचुनाव करवाए थे। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार, अब्दुल्ला अपनी सजा के बाद अगले छह साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे।

आजम खान का सियासी खेल खत्म

दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही आजम खान की मुश्किलें ऐसी बढ़ीं कि उन्हें जेल और अदालतों के चक्कर ही नहीं लगाने पड़े, बल्कि अपनी विधानसभा सदस्यता भी गंवानी पड़ गई। हेट स्पीच मामले में आजम को कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई, इसके बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई। इसके बाद रामपुर विधानसभा सीट पर चुनाव कराया गया जिसमें वह अपने उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सके। रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने 34 हजार मतों से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें : http://CBI ने समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज किया भ्रष्टाचार का केस, आर्यन खान केस से चर्चा में आए

 696 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Nikay Results 2023: BJP के प्रदर्शन पर खुश हुए Deputy CM Brajesh Pathak, जानें- किसे दिया जीत का श्रेय?

Sat May 13 , 2023
Spread the loveUP Nikay Results 2023: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी अन्य पार्टियों की तुलना में सभी नगर निगमों में न केवल बढ़त बनाए हुए है बल्कि कुछ सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। उधर, नतीजों से बीजेपी के खेमे […]

You May Like