UP : अब हर स्कूल में होगा 40 मिनट का स्पोर्ट्स पीरियड, योगी कैबिनेट ने दी नई खेल नीति- 2023 को मंजूरी

Spread the love

यूपी में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और नवोदित एथलीटों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने शुक्रवार को नई खेल नीति, 2023 को मंजूरी दे दी। नई खेल नीति के तहत खिलाड़ी की शारीरिक फिटनेस से लेकर प्रशिक्षण तक कई पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाना है। इसके साथ ही स्कूलों, कॉलेजों और निजी अकादमियों को खेलों से जोड़ते हुए नए संस्थानों के विकास में सहयोग देने के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए हैं।

Yogi Adityanath UP Government cabinet approves New Sports Policy 2023 UP News: योगी सरकार ने नई खेल नीति को दी मंजूरी, यूपी में राज्य खेल प्राधिकरण की होगी स्थापना

नई खेल नीति के तहत राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य खेल प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। यह प्राधिकरण यूपी में खेल ढांचे को सुधारने और राज्य को खेलों का पावरहाउस बनाने की दिशा में काम करेगा।

हरेक खिलाड़ी का होगा रजिस्ट्रेशन

नई खेल नीति (UP New Sports Policy) के तहत सरकार के स्टेडियमों में खेल सीखने वाले हरेक खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. उन खिलाड़ियों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा. साथ ही खेलते वक्त चोट लगने पर सरकार की ओर से नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी. इस इंश्योरेंस और इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था सरकार के एकलव्य क्रीड़ा कोष से की जाएगी।

UP New Sports Policy: यूपी बनेगा खेलों का नया 'पावरहाउस', हर ब्लॉक में बनेंगे स्टेडियम; खिलाड़ियों का होगा निशुल्क स्वास्थ्य बीमा

हर ब्लॉक में बनाया जाएगा स्टेडियम

खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के हर ब्लॉक में एक स्टेडियम और ओपन जिम बनाया जाएगा. इसकी शुरुआत उन जिलों से की जाएगी, जहां पर फिलहाल एक भी स्टेडियम नहीं है. सरकार की ओर से जिलों में बनाए जाने वाले स्टेडियमों में 200 से 400 मीटर तक का रनिंग ट्रैक अनिवार्य होगा. हर स्टेडियम में एक मल्टीपरपज हॉल भी बनाया जाएगा. सभी सरकारी और वित्त पोषित माध्यमिक स्कूलों में भी स्टेडियम बनाए जा सकेंगे।

खिलाड़ियों के लिए बनाई जाएंगी तीन श्रेणियां

साथ ही खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए तीन श्रेणियां बनाई जाएंगी. इसमें पहली श्रेणी ‘ग्रास रूट’ लेवल की होगी, जिसमें खेल की शुरुआत कर रहे खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. दूसरी श्रेणी ‘डेवलपमेंट’ की होगी. इसमें वे खिलाड़ी शामिल होंगे, जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और जिनमें आगे बढ़ने की अच्छी संभावनाएं हैं. तीसरी और अंतिम श्रेणी ‘एलीट’ होगी. इसमें ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाएगा, इसमें राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे होंगे।

जानिए क्या है योगी सरकार की नई खेल नीति-2022, खिलाड़ियों को किस तरह से  मिलेंगी सुविधाएं | Know what is the Yogi government's new sports  policy-2022 - Hindi Oneindia

हर स्कूल में 40 मिनट का स्पोर्ट्स पीरियड

यूपी सरकार की नई खेल नीति (UP New Sports Policy) में प्रावधान किया गया है कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर स्कूल में 40 मिनट का स्पोर्ट पीरियड अनिवार्य किया जाएगा. साथ ही खेल सुविधाओं की मैपिंग के लिए खेल साथी ऐप बनाया जाएगा. स्कूलों में स्पोर्ट्स एकेडमी खोलने पर आर्थिक मदद दी जाएगी. हरेक जिले में प्रतिभा खोज कमेटी का गठन किया जाएगा, जो हर साल 5-5 नए प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करेगी।

विजेता खिलाड़ियों को दी जाएगी पेंशन

प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही खेल एसोसिएशनों और अकादमियों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से खेल विकास कोष का गठन किया जाएगा. यूपी की नई खेल नीति (UP New Sports Policy) में प्रावधान किया गया है कि प्रदेश में 5 हाई परफॉर्मेंस सेंटर बनेंगे, जहां पर खिलाड़ियों को हाई लेवल की ट्रेनिंग और दूसरी सुविधाएं दी जाया करेंगी. साथ ही अलग-अलग खेलों को बढ़ावा देने के लिए 14 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाए जाएंगे, जो अलग-अलग खेलों पर आधारित होंगे. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों के लिए पेंशन की व्यवस्था भी रहेगी।

 285 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lalu के करीबियों के लिए ED और CBI बनीं मुसीबत : छापों में मिले कीमती जेवरात और कैश, लैंड फॉर जॉब्स केस में तेजस्वी ने मागी CBI से राहत

Sat Mar 11 , 2023
Spread the loveजमीन के बदले नौकरी घोटाले (Land For Job Scam) में शुक्रवार को ई़डी (ED) ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बिहार, रांची समेत 24 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी लालू प्रसाद यादव की बेटियों और लालू के करीबियों पर की गई. नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव […]

You May Like