UP : सोनभद्र और कानपुर नगर रहा सबसे ठंडा, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश- कोई भी सड़क पर सोता न मिले

Spread the love

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से यूपी में पारा शून्य पर जाने के लिए बेचैन है। शनिवार-रविवार की रात प्रदेश में कानपुर और सोनभद्र का चुर्क सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 2 डिग्री पहुंच गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को मौसम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ठंड का प्रकोप और कोहरे के कारण प्रदेश का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी जिलों में अधिक घना कोहरा पड़ेगा। पूरे प्रदेश में शीतलहर चलने से कोल्ड डे कंडीशन जैसी स्थिति होगी।

वहीं सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारी स्वयं रैन बसेरों की व्यवस्था का औचक निरीक्षण करें। इसके बाद से अफसर नजर रखे हुए हैं कि ठंड में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता न नजर आए।

लखनऊ में कक्षा 1 से लेकर 8 तक की कक्षाओं को 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। लखनऊ में बीते रात को जबरदस्त कड़ाके की ठंड पड़ी यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 3.8 डिग्री नीचे था।
सोनभद्र 2°C
बरेली 2.9°C
मुजफ्फरनगर 3°C
आगरा 3.2°C
इटावा 3.8°C
झांसी 4°C

प्रदेश में कोई भी सड़क पर सोता न मिले : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड में गरीबों, निराश्रितों व जरूरतमंदों को परेशानी न उठानी पड़े और कोई भी व्यक्ति सड़क पर खुले आसमान के नीचे सोता नजर न आए। उन्होंने सभी जिलों में रैनबसेरा व अलाव की व्यवस्था को दूरूस्त रखने के साथ ही कंबल वितरण का कार्यक्रम जारी रखने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा इन सारी व्यवस्थाओं पर सरकार की पैनी नजर है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

 355 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल संचालक मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव

Sun Jan 8 , 2023
Spread the loveकुछ दिनों पहले सपा के ट्विटर हैंडल पर अजीब-अजीब ट्वीट हो रहे थे। जिसके बाद लखनऊ (Lucknow) में बीते दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मीडिया सेल के ट्विटर (Twitter) पेज पर एफआईआर (FIR) दर्ज हुई थी। अब इस मामले में एक्शन हुआ है। महिलाओं को लेकर ट्विटर पर अभद्र […]

You May Like