UP : सपा और प्रसपा का हुआ विलय, अखिलेश व शिवपाल सिंह ने संयुक्त रूप से की घोषणा

Spread the love

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सपा और उसके गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा कदम उठाया है। शिवपाल सिंह ने अपने दल प्रसपा का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि यादव परिवार में अब सब कुछ ठीक हो गया है।

मैनपुरी उपचुनाव में निर्णायक बढ़त के बाद अखिलेश यादव नेताजी के समाधी स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव को नमन किया. इसके बाद वे कार्यकर्ताओं के बीच से होते हुए शिवपाल सिंह यादव के पास पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने चाचा शिवपाल सिंह यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद दोनों काफी देर तक कार्यकर्ताओं के बीच में साथ-साथ बैठे नजर आए।

दोनों के हाथ में साईकिल

इसके बाद दोनों खड़ो हुए और सपा का चिन्ह साईकिल दोनों के हाथों में दिखाई दिया. इसके बाद दोनों ने एकजुट होने का एलान कर दिया. इस दौरान वहां शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे. जबकि पार्टी का विलय होने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, “अब 2024 में हम साथ लड़ेंगे. हमारी पार्टी का विलय हो गया है।”

दूसरी ओर अखिलेश यादव ने भी मीडिया से कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. उन्होंने भी कहा कि रिजल्ट आने के बाद ही कुछ बोलूंगा. हालांकि मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव ने निर्णायक बढ़त बना ली है. वो करी दो लाख वोटों से आगे चल रही हैं. जबकि जसवंतनगर विधानसभा में वोटों की गिनती पूरी हो गई है।

इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को अपने गांव के बूथ पर भी हार का सामना करना पड़ा है. इस बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी से डिंपल यादव को 187 वोट ज्यादा मिले. बता दें कि इस सीट पर तीन दिसंबर को वोटिंग हुई थी।

यह भी पढ़ें : भारत में हो रहा है दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्वकप, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिली वीजा की मंजूरी

 288 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Himanchal Pradesh : जिसको किया था पीएम मोदी ने फोन! बगावत करना पड़ गया भारी

Thu Dec 8 , 2022
Spread the loveहिमांचल प्रदेश के बीजेपी नेता कृपाल परमार जिन्हें पीएम मोदी ने इसी साल 30 अक्टूबर को फोन किया था। उनका वीडियो वायरल हो गया था। पीएम मोदी के टोकने के बाद भी उन्होंने फतेहपुर से चुनाव लड़ा। लेकिन लगता है क्षेत्र की जनता ने उनकी नहीं सुनी। चुनाव […]

You May Like