UP : अलग हुए स्वाति और मंत्री दयाशंकर सिंह, 22 साल बाद हुआ तलाक, एक दशक से दोनों के बीच नहीं थे संबंध

Spread the love

उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का 22 साल का रिश्ता खत्म हो गया है. लखनऊ के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र नाथ सिंह ने दोनों की तलाक अर्जी पर मुहर लगा दी है. पिछले साल ही फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए वाद दायर हुआ था. इसके बाद पारिवारिक न्यायालय ने तलाक की मंजूरी दे दी।

up election 2022 bjp leader dayashankar singh swati singh - पत्नी से कौन  प्यार नहीं करता, स्वाति सिंह के सवाल पर बोले BJP नेता दयाशंकर सिंह

दयाशंकर सिंह और स्वाति की कब हुई थी शादी

मंत्री दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह की शादी 18 मई 2001 को हुई थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद साल 2012 में स्वाती सिंह ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद स्वाति सिंह ने साल 2022 में दोबारा अर्जी दाखिल की. अदालत में दयाशंकर के उपस्थित न होने पर कोर्ट ने स्वाति के साक्ष्य से सहमत होकर तलाक का फैसला लिया है. फिलहाल अब दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए।

हाउसवाइफ से अचानक बन गईं मंत्री, यूपी की सियासत में इनकी हुई धमाकेदार  इंट्री! – News18 हिंदी

दयाशंकर सिंह और स्वाति के कितने हैं बच्चे

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और स्वाति के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. दोनों बच्चे स्वाति सिंह के साथ ही रहते हैं. बीच-बीच में दयाशंकर भी बच्चों से मुलाकात भी करते हैं।

खराब होते गए दोनों के बीच रिश्ते

पिछले एक दशक से दोनों के बीच संबंध नहीं के बराबर थे, लेकिन जब दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ विवादित बयान दिया था, तब स्वाति ने मोर्चा संभाला। दोनों पति-पत्नी के बीच फिर नजदीकी हुई थीं। लेकिन, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में दयाशंकर सिंह को टिकट न देकर बीजेपी ने उनकी पत्नी स्वाति सिंह को टिकट दे दिया था। स्वाति विधायक बनीं और फिर योगी सरकार में मंत्री बनीं। उसके बाद एक बार फिर दोनों के रिश्ते बेहद खराब हो गए। इस बार स्वाति का टिकट काटकर बीजेपी ने दयाशंकर को बलिया से टिकट दिया था, जहां से वह विधायक हुए और उसके बाद योगी कैबिनेट में मंत्री बने।

दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह के बीच हुआ तलाक। जागरण

ऐसे हुई थी दयाशंकर और स्वाति सिंह की मुलाकात

दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह की मुलाकात एबीवीपी के कार्यक्रमों से हुई थी. जहां स्वाति सिंह इलाहाबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं. दूसरी ओर दयाशंकर सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति में सबसे आगे थे. विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम दोनों की मुलाकात हुई. और धीरे-धीरे दोनों नजदीक आए. दयाशंकर और स्वाति दोनों बलिया के रहने वाले हैं. कुछ सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2001 में शादी कर ली. दोनों की शादी उन दिनों खूब सुर्खियों में रही।

यह भी पढ़ें : History of april 4 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 371 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Elon Musk ने रातों-रात Twitter से उड़ा दी नीली चिड़िया! Doggy ने हथिया ली उसकी जगह, यूजर्स रह गए हैरान

Tue Apr 4 , 2023
Spread the loveट्विटर (Twitter Logo) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने रातों रात ट्विटर का लोगो बदलकर सबको हैरान कर दिया है. मस्क ने ट्विटर के लोगो ‘नीली चिड़िया’ (Blue Bird) को हटाकर एक ‘डॉग’ का लोगो लगा दिया है. 3 अप्रैल की रात को आए इस बदलाव के बाद […]

You May Like