UP : योगी सरकार प्रदेश के अफसरों से लेगी बंगला, गाड़ी, बैंक बैलेंस का हिसाब, स्पैरो यूपी पोर्टल हो गया है तैयार

Spread the love

UP : योगी आदित्‍यनाथ सरकार 2.0 यूपी में भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने का अभियान चला रही है। इसी के तहत मंत्रियों से हर साल अपनी और अपने परिवार के सदस्‍यों की सम्‍पत्ति का ब्‍योरा देने के कहा गया है। मंत्रियों के साथ सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के लिए भी हर साल अपने बंगला, गाड़ी, ज्‍वेलरी, बैंक बैलेंस, प्‍लॉट सहित पूरी सम्‍पत्ति का ब्‍योरा देना अनिवार्य कर दिया है।

yogi adityanath government pcs officers property detail online sparrow  portal - योगी सरकार अफसरों से हर साल लेगी बंगला, गाड़ी, ज्‍वेलरी और बैंक  बैलेंस का हिसाब, 'स्‍पैरो पोर्टल ...

इसके लिए एनआईसी के जरिए ‘स्‍पैरो-यूपी’ पोर्टल तैयार हो गया है। सभी अधिकारियों को लॉग-इन व पासवर्ड भी दे दिया गया है। इन अफसरों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (NCR) भी अब ऑनलाइन दी जाएगी। इससे पहले सरकार ने मंत्रियों और आईएएस अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के निर्देश दिए गए थे।

भारत सरकार के अफसरों पर पहले ही लागू यह व्यवस्था –

UP : बता दें कि आईएएस अधिकारियों के लिए अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना पहले से अनिवार्य है। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत यह व्यवस्था पहले से लागू है। अधिकारियों को स्पैरो सॉफ्टवेयर से अपनी संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन देना होता है। आईएएस अधिकारियों के लिए लागू व्‍यवस्था की तर्ज पर ही यूपी सरकार ने पीसीएस अफसरों के लिए भी यह व्यवस्था लागू कर दी है।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath First Cabinet Meeting Decision  Hindi News - कैबिनेट की बैठक में कई फैसलों पर लगेगी मुहर, इन मुद्दों पर भी  ध्यान दें मुख्यमंत्री जी ...

 

यह भी पढ़ें : Mahima Chaudhary ने ब्रेस्ट कैंसर से जीती जंग, अनुपम खेर ने बताया हीरो, हर साल करवाती हैं स्क्रीनिंग

दरअसल, यूपी में हर पीसीएस अधिकारी को हर साल 1 से 21 जनवरी के बीच अपनी संपत्ति का हिसाब देना होगा। ऐसा न करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हर अधिकारी को हर साल अप्रैल में पिछले वित्त वर्ष के लिए अपना सेल्फ एप्रेजल भी ऑनलाइन देना होगा।

Up: Pcs Officers Will Have To Give Property Details Online, Officers Got  Login And Password - यूपी : पीसीएस अफसरों को ऑनलाइन देना होगा संपत्ति का  ब्योरा, अफसरों को मिला लॉग-इन व पासवर्ड - Amar Ujala Hindi News Live

UP : ब्यौरा न देने वाले अफसरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे लोगों की वार्षिक प्रविष्टि रोकी जा सकती है। इससे इंक्रीमेंट और पदोन्नति भी प्रभावित हो सकती है।

 402 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Film Forensic का ट्रेलर हुआ रिलीज, विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे हैं इस रोमांचकारी फिल्म के अहम किरदार

Thu Jun 9 , 2022
Spread the loveFilm Forensic : विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे की फिल्म फोरेंसिक सीधे ZEE5 पर रिलीज़ होगी, निर्माताओं ने अब साइकोलॉजिकल थ्रिलर का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है जो आपको चौंका देगा। इसमें विक्रांत मैसी, जॉनी खन्ना के रूप में दिखाई देंगे जो एक फोरेंसिक अधिकारी होते हैं और […]

You May Like