Urban Body Election : इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय में जोरों पर है चुनाव प्रचार, प्रत्याशी रेखा यादव ने किया यूपी बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित

Spread the love

यूपी नगर निकाय का चुनाव प्रचार इन दिनों उफान पर है। क्या नेता क्या मंत्री सभी अपनी पार्टी का समर्थन करने के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव अगले महीने 4 मई और 11 मई को होने वाला है। और 13 मई को इसके नतीजे भी सामने आ जाएंगे।

LIVE: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का थोड़ी देर में ऐलान, निर्वाचन आयोग  करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस - up election commission announce nagar nikay chunav  municipal elections dates ...

वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार ताबड़तोड़ तरीके से हो रहा है। क्योंकि पहले ही चरण में 4 मई को वोट डाले जाएंगे। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब विधानसभा के अन्तर्गत आने वाला इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के प्रत्याशी भी अपना दमखम दिखाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। लेकिन एरिया इतना बड़ा है कि उम्मीदवारों के पसीने छूट जा रहे हैं।

चिनहट तिराहे से देवा रोड और फैजाबाद रोड तक तमाम नई कॉलोनी बस गई हैं। नये परिसीमन के बाद इस वार्ड का क्षेत्रफल काफी बड़ा हो गया है।  इसीलिए सुरेन्द्र नगर से लेकर तिवारीगंज के तारकपुरवा तक फैले इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में लगभग 8 हजार मतदाता हैं।

इस वार्ड के लिए कुल 12 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जहां बीजेपी ने पूर्व प्रधान ललित अवस्थी की पत्नी सरिता अवस्थी का टिकट काटकर उनके भतीजे हरीश अवस्थी की पत्नी रंजना अवस्थी को इस वार्ड से टिकट दिया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रेखा यादव भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। और वार्ड के लोगों से लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। वहीं उनके पति अशोक यादव भी बढ़-चढ़कर उनका साथ दे रहे हैं।

हाल ही में आये यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया है। उसके बाद तिवारीगंज, चिनहट के अन्तर्गत आने वाले बाबा कुन्हा दास हाईस्कूल, भारतीपुरम के मेधावी छात्र-छात्राओं को इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड की प्रत्याशी रेखा यादव और उनके पति अशोक यादव द्वारा सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि प्रत्याशी रेखा यादव के पति अशोक यादव रोटी फाउंडेशन के सदस्य भी है।

यह भी पढ़ें : CDSCO की टेस्ट में फेल हुए 48 मेडिसिन! हार्ट, डायबिटीज की दवाओं से लेकर टूथपेस्ट तक है शामिल

 229 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आंतकी हमले पर कांग्रेस ने केंद्र से किया सवाल, कहा- रक्षा मंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला

Thu Apr 27 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली:  जम्मू कश्मीर के पुंछ में सात दिन पहले हुए हमले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार सवाल किया है। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। उल्लेखनीय […]

You May Like