Bharat में किसानों की सब्सिडी के खिलाफ अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडेन को लिखा खत, इंडिया के अडिग रूख की हो रही तारीफ

Spread the love

Bharat : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) से 12 अमेरिकी सांसदों ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत के साथ बातचीत के लिए औपचारिक अनुरोध (फॉर्मल रिक्वेस्ट) फाइल करने का आग्रह किया है। इन सांसदों ने भारत की कारोबारी तरीकों पर बातचीत का आग्रह किया।

Farmer to farmer learning in India

उनका दावा है कि भारत के ये कारोबारी तरीके खतरनाक हैं और इससे अमेरिकी किसानों और फॉर्म हाउस को प्रभावित कर रहे हैं। भारत ने डब्ल्यूटीओ में अपने रुख का बचाव किया है। दुनिया भर के कई देशों और संगठनों ने अपने किसानों के हितों की रक्षा के लिए भारत के अडिग रुख की सराहना की है।

The new farm laws –Tools to empower farmers directly

भारत के अडिग रूख की दुनियाभर में हो रही तारीफ –

Bharat : अमेरिकी सांसदों के मुताबिक WTO के मौजूदा नियमों के अनुसार किसी भी देश की सरकार उत्पादकों पर केवल 10 फीसदी तक की सब्सिडी दे सकती है। वहीं, भारत लगातार नियमों को ताक पर रख गेहूं, चावल और चना समेत कुछ चीजों के उत्पादन पर इनकी वैल्यू के 50 फीसदी से अधिक की सब्सिडी देती है।

Punjab opens its heart - and purse - to farmers | Business Standard News

भारत द्वारा ‘नियमों के पालन करने में अनदेखी’ और बाइडन प्रशासन में ‘इंफोर्समेंट की कमी’ के कारण आई कीमतों में गिरावट ने वैश्विक कृषि उत्पादन और ट्रेड चैनल्स को नया रूप दे दिया है। इससे अमेरिकी उत्पादकों को अत्यधिक नुकसान हुआ है।

America Came Out Against Giving 6,000 Annually to Farmers, India Got  China's Support

Bharat : इन अमेरिकी सांसदों ने बाइडन को लिखे पत्र में कहा है कि भारत के व्यापार करने के खतरनाक तौर-तरीकों के कारण वैश्विक कारोबार पर निगेटिव प्रभाव पड़ रहा है और इससे अमेरिका के किसान व पशुपालक भी प्रभावित हो रहे हैं।

It's Time To Make Punjab Agriculture Great Again. But How To Do So?

सांसदों ने पत्र में लिखा, ‘हम प्रशासन से डब्ल्यूटीओ में भारत के साथ परामर्श के लिए और अन्य डब्ल्यूटीओ सदस्यों के घरेलू समर्थन कार्यक्रमों की निगरानी जारी रखने का आग्रह करते हैं जो निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को कमजोर कर रहे हैं।’

वहीं, भारत ने WTO में अपने रुख का बचाव किया है जिसकी दुनियाभर के कई देश और संगठन सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Maharashtra विधानसभा पहुंचे शिंदे और फडणवीस, शिंदे गुट ने सील किया शिवसेना का दफ्तर

 636 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Maharashtra में BJP के राहुल नार्वेकर बने स्पीकर, भाजपा को मिले 164 वोट वहीं शिवसेना को सिर्फ 107

Sun Jul 3 , 2022
Spread the loveMaharashtra : एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा की पहली लड़ाई अपने नाम कर ली है। भारतीय जनता पार्टी का राहुल नार्वेकर स्पीकर का चुनाव जीतने में सफल रहे। उन्होंने 164 वोट पाकर शानदार जीत हासिल की है। जबकि महाविकास आघाड़ी की ओर से […]

You May Like