Uttar Pradesh : नए सत्र में प्रदेश में खुलेंगे 85 नए स्कूल, 1315 शिक्षकों को मिलेगा रोजगार का मौका

Spread the love

उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में 85 नए स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही इन नए खुलने वाले स्कूलों में शिक्षकों का पद भी सृजित किया जाएगा. इसके लिए राजकिय अपर निदशेक के के गुप्ता की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेजा गया  है।

Haryana schools closed in 9 districts on October 30 and November 2 due to  elections - Haryana: चुनाव के कारण 30 अक्टूबर, 2 नवंबर को 9 जिलों में बंद  रहेंगे स्कूल

बता दें कि प्रदेश में खुलने वाले 85 नए स्कूलों में सबसे ज्यादा पीलीभीत में 6, संतकबीर नगर में 5, बदायूं में 4, गाजियाबाद, बलिया, देवरिया, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और रामपुर में तीन-तीन सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. प्रयागराज और प्रतापगढ़ में एक-एक स्कूल खोले जाएंगे. इतना ही नहीं, इन नए 85 स्कूलों  के में शिक्षकों के कुल 1315 पद सृजित किए जाएंगे. अभी प्रदेश के 22 से अधिक सरकारी स्कूलों में 9463 और सहायक शिक्षक के 19300 पद सृजित हैं।

UP सरकार ने हर जिले में एक राजकीय इण्टर कॉलेज स्थापित किये जाने का लिया  निर्णय - up government decided to establish a government inter college in  every district

शिक्षकों के 1315 पद  किए जाएंगे सृजित

10वीं तक के 13 स्कूलों में हिसाब से सात सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड ) के हिसाब से 91, जबकि 72 इंटर कॉलेजों में 17 पद सृजित किए जाएंगे. इनमें 10 प्रवक्ता और सात सहायक शिक्षक  शामिल होंगे. कुल मिलाकर 72 इंटर कॉलेजों में 17 शिक्षकों के हिसाब से 1224 पद सृजित किए जाएंगे. कुल मिलाकर 1315 पद सृजित किए जाएंगे.  बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के अंतर्गत 53 सरकारी इंटर कॉलेज और एक पंडित दीनदयाल मॉडल इंटर कॉलेज खोला जाएगा।

Changes in Education System in Past, Present and Future – Pehchan

वहीं 18 सरकारी इंटर कॉलेज और 13 हाईस्कूल  पीएम जनविकास कार्यक्रम के तहत खोले जाएंगे. साथ ही जब तक इनमें शिक्षकों की  भर्ती नहीं की जाती तब तक दूसरें स्कूलों के शिक्षकों को यहां भेजकर कक्षाएं  चलाई जाएंगी. फिलहाल शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव ने सभी जिला स्कूलों के निरिक्षकों को ये निर्देश दिया है कि दूसरे स्कूलों इन नए खुलने वाले स्कूलों मेंं हाईस्कूल में दो सहायक शिक्षक और एक शिक्षेत्तर कर्मचारी, जबकि इंटर कॉलेजों में दो प्रवक्ता, दो सहायक शिक्षक और एक शिक्षेत्तर कर्मचारी को भेजा जाए।

यह भी पढ़ें : Bihar : कुर्की शुरू होते ही Manish Kashyap ने किया सरेंडर, बेतिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

 283 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM मोदी के साथ राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी की तैयारी में Joe Biden, जून में योग दिवस पर अमेरिका जाएंगे प्रधानमंत्री

Sat Mar 18 , 2023
Spread the loveअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस गर्मी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक औपचारिक राजकीय यात्रा अमेरिका-भारत संबंधों के गहराने का संकेत है, क्योंकि अमेरिकी प्रशासन चीन को बढ़ते खतरे के रूप में देखता है और उसका मुकाबला करने के […]

You May Like